318 स्कूलों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
चेन्नई. सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब राज्य सरकार फ्री इंटरनेट सेवा मुहैय्या कराएगी। यह इंटरनेट सेवा मुहैय्या कराने के लिए राज्य सरकार कंपनी के साथ समझौता कर राज्य के चार जिलों के 318 सरकारी स्कूलों में फ्री वाई-फाई सुविधा देगी। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के. ए. सेंगोट्टयन ने बताया कि निर्णय के अनुसार चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिले के 252 और कोयम्बत्तूर के 66 स्कूलों को फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी यह सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने एसीटी नामक एक कंपनी के साथ समझौता किया है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा आगामी शैक्षणिक वर्ष में सीबीएसई से बेहतर पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।