कागज के फूल दिखने में सुंदर पर खुशबू नहीं: स्टालिन

आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;  

चेन्नई. डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि कागज के फूल केवल दिखने में अच्छे लगते हैं पर उनमें खुसबू नहीं रहती। ये फूल भले ही खिल जाएं लेकिन उससे तमिलनाडु में सुगंध नहीं फैलेगी। स्टालिन ने यह टिप्पणी बुधवार को अभिनेता कमल हासन अपने राजनीतिक पार्टी की शुरुआत से पहले दी हैं।
पार्टी के मुखपत्र मुरासोली में स्टालिन ने लिखा मौसम बदलने पर कई आकर्षक पुष्प खिलते हंै लेकिन बाद में खत्म हो जाते हैं। उसी प्रकार से तमिलनाडु की राजनीति में कागज के फूल खिल रहे है जो कभी सुगंध नहीं देंगे। लेकिन डीएमके हजारों साल पुरानी पकी फसल है।
स्टालिन ने पार्टी सदस्यों से कहा कि सफलता हासिल करने के लिए सबकुछ पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को अभिनेता कमल हासन ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात की थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *