824 करोड़ रुपए की चपत लगने का हुआ खुलासा
14 बैंकों को एक गोल्ड फर्म ने ल्रगाया चूना
आईएनएन, नई दिल्ली, @infodeaofficial
चेन्नई. अपने स्वच्छ छवी और भ्रष्ट्राचार रहित कामकाज के दावे में आज केंद्र सरकार खुद ही घीरती नजर आ रही है। बड़े-बड़े व्यवसाई व उद्योगपतियों द्वारा एक के बाद बैंकों को चुना लगाने के मामलों के खुलासे ने सरकार की हवाइयां उड़ा रखी हैं। इस बार ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक गोल्ड फर्म ने एक नहीं बल्कि 14 बैंकों को चुना लगाया है। 824 करोड़ रुपए के इस लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीई में शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पास एसबीआई के नेतृत्व में 14 बैंकों के संघ ने चेन्नई के कनिष्क गोल्ड के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
16 पेज के इस शिकायत पत्र में ऐसा कहा गया है कि कनिष्क कंपनी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कारपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बरौदा, पंजाग नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत 14 बैंकों से 824.15 करोड़ रुपए का लोन दिया। सबसे ज्यादा लोन जो कि १७५ करोड़ रुपए का था कनिष्क गोल्ड फर्म ने एसबीआई के राजाजी सालै शाखा से लिया है। कनिष्क के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन भुपेश जैन को इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अभी फिल्हाल कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक ब्यान जारी नहीं किया है। चेन्नई के पास चेंगलपेट्टु में कंपनी की उत्पादन इकाई है।
Leave a Reply