आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. एडवांसेस इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग पर एसआरएम इंस्ट्यिूट ऑफ साइंस एंड टेक्रोलॉजी में गुरुवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रिय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय, शोध संस्थान, इंटरप्राइजेज व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। सम्मेलन मेें मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हालिया विस्तार पर विचार आदान-प्रदान होंगे और नए शोधों को प्रस्तुत किया जाएगा।
विश्वभर से प्रमुख दस संस्थान से आए लोग सम्मेलन में बतौर स्पीकर हिस्सा लेने पहुंचेंगे। भारत व विदेश से आए लोग सम्मेलन में 520 टेकनीकल प्रजेंटेशन देंगे। डा टीपी गणेशन ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसआरएमआईएसटी के संस्थापक व चांसलर डा. टी.आर. पारिवेंदर ने कहा कि हमें ऐसे सम्मेलनों की आदत विकसीत करने की ज का आयोजन करते रहना चाहिए। इससे जरूरत है। ऐसे आयोजनों से लोगों को नए व रोचक तथ्यों की जानकारी मिलती है। ज्ञान व अनुभव साझा करने का इच्छा अवसर मिलता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फोर्ड मोटर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक एस. सरवनन थे। इस मौके पर एसआरएमआईएसटी के मेकेनिकल विभाग के प्रमुख डा. एस. प्रभु, टमकंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व एपलाइड साइंस एंड इंजीनियरिंग पत्रिका के प्रधान संपादक डा. लूंग जेह यंग, दक्षिण कोरिया के कोरिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ स्टैंडर्स एंड साइंस (केआरआईएसएस) के निदेशक डा. से जिन पार्क इंगलैंड के माइक्रो मेटेरियल्स लिमिटेड के एंडिअन हैरिस, एसआरएमआईएसटी के उपकुलपति डा. संदिप संचेती, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के डीन डा. डी. किंग्सले जेबा, डा. टी राजशेारन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply