अस्पताल में डा. प्रताप रेड्डी, हालत स्थिर
आईएनएन चेन्नई @infodeaofficial; अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डा. प्रताप सी रेड्डी को शुक्रवार देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद थाउजेंड लाइट स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रेड्डी का एनजीओ किया गया जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल में डा. रेड्डी की देखभाल के लिए डाक्टरों की टीम लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक डा. रेड्डी की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से रिहा किया जा सकता है।
गौरतलब है कि रेड्डी ने अपोलो अस्पताल की स्थापना 1980 के दशक में की थी। जो आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबसे बड़ा हेल्थकेयर ग्रुप है। अस्पताल में देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों से भी लोग ईलाज कराने आते हैं। इसी अस्पताल में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का अंतिम दिनों में ईलाज चला था। गुरुवार को ही यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डा. रेड्डी ने अपोलो इंटरनेशनल कोलोरेक्टल सिमफोजियम 2018 की घोषण की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डा. रेड्डी ने अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के अस्पताल में चल रहे ईलाज के बारे में कई नए तथ्यों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जयललिता के अस्पताल में दाखिल होने के बाद से उनके वार्ड और उस फ्लोर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए। सूरक्षा कारणों से अस्पताल के जिस फ्लोर पर दिवंगत मुख्यमंत्री को रखा गया था वहां के सभी मरीजों को दूसरे फ्लोर पर स्थानतरित कर दिया गया।