आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
भारतीय गायों की दिन ब दिन घटती आबादी देश के जनमानस के लिए नकारात्मक संकेत है। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड (आईडब्लुबी) के चेयरमैन एसपी गुप्ता ने कहा कि देश में लावारिश और बेसहारा जानवरों की देखभाल व प्रबंधन के लिए पशु कल्याण की योजनाओं में विशेष संशोधन किया गया है।
बोर्ड ने अपने सर्वेक्षण के अध्य्यन में पाया है कि विशेष रूप से गाय व कुत्तों को उनके मालिक लावारिश रूप से छोड़ देते हैं। इसलिए बोर्ड अब गोचर भुमि विकास, पशुओं को बचाने के लिए वित्तीय सहायता, छुट्टा जानवरों के लिए स्वास्थ्य संंबंधी सूचनाएं, हेल्पलाइन, एम्बुलेंस आदि सुविधा को बोर्ड जल्द शुरू करने जा रही है।
चेयरमैन ने कहा कि सुरक्षित कृषि उत्पादन, जनस्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन जैसी कई बड़ी चुनौतियां मुह बाए खड़ी हैं। जीसका सीधा प्रभाव हमारे पशुओं पर भी पड़ता है। इस संबंध में सभी राज्यों की मदद के लिए एसपी गुप्ता ने संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया।
इसी क्रम में उनकी मुलाकात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हुई। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह राज्य में जीव जंतु कल्याण बोर्ड को प्रभावी रूप से लागु करेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से भी हुई।
Leave a Reply