राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट न होती तो मुझे फिल्मों से राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती: कमल हासन
– तमिलनाडु की दोनों प्रमुख पार्टी डीएमके व एआईएडीएमके भ्रष्ट
– नई सोच व जोश के साथ बदल दुंगा आनेवाला कल
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
मदुरै. तमिलनाडु में अपने राजनीतिक पार्टी के उदघोषण के साथ एक विशाल जनसभा में हुंकार भरते हुए फिल्म अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को अपने राजनीति में प्रवेश की आधिकारिक घोषणा की। रैली में उन्होंने अपने राजनैतिक पार्टी का नाम ‘मक्कल नीधी मय्यमÓ की घोषणा की जिसका चिन्ह हाथों का गठबंधन हैं। तमिलनाडु की दो प्रमुख द्रविड़ पार्टियों को निशाना बनाते हुए अभिनेता ने कहा कि अगर राज्य की पार्टियां बेहतर तरीके से अपना काम करती तो उन्हें फिल्म छोड़कर राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती। जनता को किए अपने संबोधन में कमल ने कहा कि वह नेता नहीं वह आमजन के जैसे हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार और अन्याय ने राजनीति में प्रवेश के लिए मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह रंग-भेद, जात-पात, धर्म की राजनीति के परे एक अलग राजनीति काल की शुरूआत करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें जनता के साथ की जरूरत है। अभिनेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार लोगों को भटका रही है। उन्हें लोगों के हित की कोई चिंता नहीं वह केवल पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है। लोगों से झूठे वादे करना और उन्हें बेवकुफ बनाना यही काम मोदी सरकार कर रही है। हम कब तक न्याय और अपने अधिकार के लिए दूसरों का बाट जोहते रहेंगे, अब समय आ गया है कि हम खुद अपने अधिकारों के लिए लड़े। बजाय जनता को बेहतर आधारभूत सूविधा मुहैय्या कराने के लिए मौजूदा राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। अब बस उन्हें दिखाना होगा कि हम उनके इस छलावे में नहीं आएंगे और अगर वे हमारे हित के लिए काम नहीं कर सकते तो वह उन्हें सिंघासन से जमीन पर लाने में कोई समय नहीं गवाएंगे। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि वह अपने वोटों का सौदा लुभावने वादों और पैसों से न करें। वोट उन्हीें को दे जो उनके हित और देश के विकास के लिए काम करे।