आईएनएन, लखनऊ, @infodeaofficial;
17 घंटे में दो हाथों की हुई ट्रांसप्लांट सर्जरी
चेन्नई. महानगर के स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17 घंटों के अंदर दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट सर्जरी कर डाक्टरों चिकित्सा जगत में एक नया मकाम स्थापित किया है। यह सर्जरी गुरुवार तड़के पूरी हुई जो बुधवार आधी रात शुरू हुई थी। रोगी को अभी आईसीयु में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल की डीन डा. पन्नमबाला नमशिवायम का कहना है कि वह मरीज के स्थितियों पर नजर बनाए हुए है। रोगी के शरीर ने दूसरे के अंग को स्वीकार किया या नहीं या फिर इस पूरी प्रक्रिया में दवाइयों का कोई साइडिफेक्ट ना हो। रोगी को बुधवार की शाम ६ बजे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया और सर्जरी आधी रात को पूरी हुई। रोगी को जो अंग लगाया गया है वह एम. वेंकटेशन से मिला जिसे ब्रेड डेड धोषित किया जा चुका था। अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 37 साल के इंडियन ऑयल निगम कर्मचारी मनली में सीढिय़ों से गिरने पर घायल हो गए थे। उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यूरोसर्जन ने तत्काल सर्जरी भी की पर कोई सुधार हुआ और बुधवार को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। उसके बाद उसके परिवारवाले उसके अंग को किसी अन्य दुर्घटना पीडि़त को दान करने के लिए राजी हुए। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अपनी दोनों हाथे खो चुका था।
Leave a Reply