कावेरी मुद्दे पर डेल्टा जिलों में किसान निकालेंगे बाइक रैली
आईएनएन चेन्नई,@Infodeaofficial;
ऑल इंडिया तमिलनाडु फार्मर एसोसिएशन ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन में हो रही देरी पर डेल्टा जिलों में बाइक रैली निकलाने की घोषणा की है। ऑल तमिलनाडु फार्मर एसोसिएशन की सह-समन्वय समिति सभी डेल्टा जिलों में बुधवार को बाइक रैली निकालेगी। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई तारीख 3 मई तक बोर्ड का गठन नहीं किया तो संघ बाहर के राज्यों से आनेवाली ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे।समिति के अध्यक्ष पीआर पांडियन ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें इस विषय की गम्भीरता को समझ नहीं पा रही है। तमिलनाडु के किसानों की हालत पिछले कई सालों से बद से बत्तर होती जा रही है पर राज्य की सरकार केंद्र की चापलुसी में लगी हुई है। वहीं केंद्र सरकार इस मुद्दे से अपना चुनावी फायदा देख रही है यही कारण है कि अबतक बोर्ड के गठन में केंद्र की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया है। तमिलनाडु से आनेवाले भाजपा के नेता इस मुद्दे पर ब्यानबाजी देकर अपना पल्ला झडऩे में लगे रहते हैं और लोगों को बोर्ड के गठन पर झूठा आश्वासन दे रहे हैं। राज्य सरकार के लचर रवैय्ये के कारण ही अबतक कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। पांडियन का कहना है कि भाजपा नेता अपने ब्यानो से लोगों का ध्यान मुद्दे से भटकाने की कोशिस में लगे हुए हैं। भाजपा नेता एच. राजा द्वारा डीएमके नेता कनीमोझी पर की गई टिप्पणी एक सुनीयोजित योजना का हिस्सा है ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हटाया जा सके। इस मुद्दे पर लोगों को जागरुक करने के लिए 25 अप्रैल से वेेदारन्यम से बाइक रैली निकाली जाएगी जो कि ईरोड, कारुर, त्रिची और डेल्टा जिलों से होकर गुजरेगी। रैली तिरुवारुर 29 अप्रैल को पहुंचेगी। केंद्र सरकार की नींद इतने से भी नहीं खुली तो बाहर के राज्यों से आनेवाली ट्रेन के रेलवे लाइन का चक्का जाम करेंगे। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर भी रेल का चक्का जाम किया जायेगा