परीक्षा में कदाचार करने वाले विद्यालयों की सदस्यता होगी समाप्त-स्कूली शिक्षा विभाग
परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे-शिक्षामंत्री
आईएनएन/पीआईबी, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. तमिलनाडु बोर्ड के बारहवीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शुरू हो गई। पहली मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक तमिलनाडु एवं पुदुचेरी के 6903 विद्यालयों के कुल 8.66 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा लगभग 40686 निजी परीक्षार्थी भी इस बोर्ड परीक्षा में सिरकत करेेंगे। इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य भर में 2794 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चेन्नई में 156 परीक्षा केंद्रों पर 50584 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा प्रश्र-पत्रों को चौबीसों घंटे की कड़ी निगरानी में राज्य भर के 296 केंद्रों पर रखा गया है। नकलमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए उडऩ दस्तों एवं खड़े दस्तों समते कुल 45 हजार अध्यापकों पर्यवेक्षक की जि मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता, मोजा, बेल्ट तथा मोबाइल ले जाना मना है इसके अलावा कक्ष-निरीक्षकों के मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध है। तमिलनाडु भर्ती परीक्षा (टीआरबी) घोटाले के चलते इस बार सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं तथा पर्यवेक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन केंद्र तक भेजने के लिए कुल 667 रास्तों की पहचान की गई है। स त नियमों के साथ परीक्षा का संचालन करने वाले स्कूली शिक्षा विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जिन विद्यालयों में कदाचार पाया जाएगा उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी तथा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ गिर तारी समेत अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुचारू रूप से परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षकों के अलावा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी लगाया गया है। इसके तहत गुरुवार को राज्य शिक्षा मंत्री के. ए. सेंगोट्टयन ने गुरुवार को ट्रिप्लीपेन स्थित लेडी वेल्लिंगटन स्कूल का दौरा किया और परीक्षाओं के लिए किए गए इंतजाम करा जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल प्रश्रपत्र लीक होने की बिल्कुल संभावना नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र घोषित किए गए सभी सरकारी विद्यालयों में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।