आईएनएन, नई दिल्ली ; @infodeaofficial;
चेन्नई. ईश्वरी इंजीनियरिंग कालेज, रामापुरम कैम्पस में टेस्ला 2018- अंतर विभागीय डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया गया था। इंटरनेशनल सोसाइटी आफ आटोमेशन के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी विभागों ने विभिन्न तकनीकी इवेन्ट्स जैसे प्रोजेक्ट डिस्प्ले, पेपर प्रजेंटेशन तथा तकनीकी क्विज का आयोजन किया। कई अभिनव प्रोजेक्ट जैसे दृष्टिहीनों के लिए अरदुईनो स्मार्ट केन, साउंड बाइट, स्पीड ब्रेकर्स तथा एन्टी डैजलिंग के लिए पोथोल्स डिटेक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डा.के.कतिरवन तथा वाइस प्रिंसिपल डा.एल.एंटनी माइकल राज उपस्थित थे।
Leave a Reply