चेन्नई के बाजार में बिकता है बिल्ली बिरयानी

बारह बिल्लियों को पुलिस ने इंसान से बचाया

आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;  

चेन्नई. जी हां यह चेन्नई का वाकया है जहां बारह बिल्लियों को पुलिस ने बचाया है। दरअसल यह मामला कुत्तों से बिल्लियों को बचाने का नहीं है बल्कि इंसान से उन्हें बचाने का है। चेन्नई पुलिस ने 12 बिल्लियों के जान की रक्षा की है। पुलिस दल ने चेन्नई के कई इलाकों महज आवड़ी, पल्लावरम, तिरुमुल्लैवायल तथा कन्निकापुरम में छापेमारी की तो उन्हें 12 बिल्लियां तिरुमुल्लैवायल में मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर उनकी बिल्लियां गायब हो रही थी। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई। शिकायतों की जांच शुरू हुई तो पता चला कि बंजारे बिल्लियों को जाल में फंसाते हैं और उनके मीट को सड़क के किनारे ठेले पर दुकान लगाने वालों को बेच देते हैं। ये बातें पिछले लंबे समय से चल रही है।
हाल ही पुलिस बंजारों के पास बिल्ली का मीट खरीदने वाला बनकर पहुंची। हालांकि, उनसे जानकारी निकालना आसान नहीं था क्योंकि वे अपरिचित लोगों को मीट नहीं बेचते और मना कर देते थे। किसी तरह पुलिस उन्हें पकडऩे में कामयाब रही। एक झोले में से 12 बिल्लियां बरामद हुईं जो कि बेहद खराब हालात में थीं। 3 बिल्लियां एक दूसरे बैग में भी मिलीं, हालांकि ये बिल्लियां मर चुकी थीं। बचाई गई बिल्लियां एक एनजीओ को सौंपी गई हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *