राजधानी दिल्ली में शिल्प समागम मेला

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में शिल्प समागम मेला 2024 का उद्घाटन किया। इस मौके पर देश भर से 100 से ज्यादा शिल्पकारों ने अपने शिल्प और कौशल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा भी उपस्थित रहे।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और पंजाब से लेकर बंगाल तक का हुनर इन दिनों राजधानी दिल्ली के आईएनए मार्केट स्थित दिल्ली हाट में बिखरा हुआ है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिल्ली हाट में मंगलवार से शुरू हो रहे 15 दिवसीय शिल्प समागम- 2024 का उद्घाटन किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दिल्ली हाट में विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग सहित समाज के ऐसे शिल्पकारों के कौशल और उत्पादों का जायजा लिया, जिन्हें मंत्रालय के अलग अलग योजनाओं का लाभ पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री ने ऐसे शिलपकारो के साथ संवाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहाकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका मंत्रालय समाज के वंचितों के सामाजिक विकास के साथ साथ आर्थिक विकास पर भी जोर दे रहा है।

दिल्ली हाट में आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह ने ट्यूलिप ब्रांड का भी अनावरण किया। इस ब्रांड के जरिए देश के शिल्पकारों के उत्पादों को विदेशी बाज़ार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश है कि देश के साथ साथ विदेशों में भी भारतीय शिल्पकारों के उत्पाद पहुंचे और देश के आर्थिक विकास में योगदान दें।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय शिल्प समागन जैसे आयोजनों के जरिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारी से संबंधित लाभार्थियों को सीधे बाज़ार से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में ला कर सशक्त बना रहा है। अब मंत्रालय की कोशिश है कि देश के शिल्पकारों को सीधे अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों और बाज़ारों तक जोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *