आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia
साहुकारपेट स्थित बीएससी जैन विद्यालय मैट्रिकुलेशन स्कूल ने पचयप्पा कॉलेज ग्राउंड में अपने 92वें वार्षिक क्रीड़ोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 100 मीटर दौड़ की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सी. कनिमोझी थीं।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने औपचारिक मशाल जलाई तथा शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्पोर्ट्स मीट की घोषणा की। प्राचार्य एम. मालिनी ने अतिथियों एवं वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया।
इस दौरान एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा की गई ड्रिल ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने योग की प्रस्तुति देकर सभी को चकित कर दिया।
विद्यालय के सचिव संजय भंसाली ने लोगों को योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के बारे में बताया। आभार प्रदर्शन पत्राचारक शांतिलाल चोरडिय़ा ने किया। विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
Leave a Reply