मानव को पतन की ओर ले जा रहा नशा
डीजी वैष्णव कॉलेज में मनाया विश्व नशा निरोधक दिवस
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे बर्बाद कर रही है। शराब, सिगरेट, पान मसाला और ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों के जरिये युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है।
इसी नशे की बीमारी के बचाव के प्रति जागरूकता के लिए 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत नुंगम्बाक्कम स्थित डीजी वैष्णव कॉलेज में बुधवार को विश्व नशा निरोधक दिवस मनाया गया।
कॉलेज की एनसीसी इन्फेंट्री के कैडेट्स ने कॉलेज परिसर में नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए कॉलेज परिसर में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा पंपलेट बांटे।
नशे के खिलाफ नारे लगाकर लगभग 8000 से भी अधिक विद्यार्थियों को जागरूक किया। कॉलेज के सचिव अशोक कुमार मूदड़ा ने कहा नशा नाश की जड़ है जो मनुष्य को पतन की ओर ले जाता है, युवा पीढ़ी को यह समझना चाहिए।
उन्होंने इस आयोजन के लिए एनसीसी ऑफिसर डॉ अरुलअरसन एवं सभी कैडेट्स का आभार जताया और यह आशा जताई कि कॉलेज सदैव समाज के लिए ऐसी जागरूकता लाने का कार्य करता रहेगा।