डाटा साइंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर में होगा 20 करोड़ का निवेश

                         सुष्मिता सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @SushmitaSamyak

 

 ईआईटी मद्रास में बुधवार को रॉबर्ट बोस सेंटर फॉर डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( आरबीसी- डीएएसआई) का उद्घाटन किया गया| जिसमें यह घोषणा की गई कि अगले 5 सालों में केंद्र की क्षमता और कार्यशैली बढ़ाने के लिए 20 करोड़ का निवेश किया जाएगा|

इस मौके पर बोस बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य डॉक्टर माइकल ने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश सरकार, अकादमिक, रिसर्च व औद्योगिक सहयोग आदि विभिन्न क्षेत्रों से संवाद के माध्यम से डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सामने इस्तेमाल कर समाज के बेहतरी के लिए काम करना है|
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति ने बताया कि आरबीसी- डीएसइआई एंड डाटा साइंस जैसे डीप लर्निंग, रिइंफोर्समेंट लर्निंग, नेटवर्क एनालाइटिक, इंटरप्रेटेबल मशीन लर्निंग और डोमेन अवेयर एआई पर आरबीसी- डीएसइआई सूट करेगा|

रिसर्च प्रोजेक्ट, नॉलेज मैनेजमेंट एंड डिसेमिनेशन, आउटरीच प्रोजेक्ट के साथ-साथ प्रयोगशाला और सहयोगी सुविधाओं पर भी किया जाएगा| सेंटर उद्योग और शिक्षण संस्थान के बीच संवाद स्थापित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी और फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी जोर दिया जाएगा|

एडवांस वैज्ञानिक खोज का मुख्य उद्देश्य समाज को लाभ पहुंचाना है| अप्लाइड शोध विनिर्माण विश्लेषिकी, वित्तीय विश्लेषिकी के प्रमुख प्रोफेसर बी रविंद्रन ने कहा कि देश में कई ऐसे तकनीक है जिसके लिए बताएं संख्या में डेटाबेस की जरूरत है ताकि सटीक अनुमान लगाया जा सके| डाटा एकत्र करने और उसे शेयर करने में कुछ आधारभूत समस्याएं हैं जिसे सामूहिक प्रयास से हल करने की जरूरत है| सेंटर इसके लिए पोर्टल को तैयार कर रहा है जिसमें भारत विशेष डाटा होंगे|
इस मौके पर रॉबर्ट बोश इंजीनियरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशन के हेड आफ टेक्नोलॉजी स्ट्रेटेजी डॉ विजेंद्रन वेंकोपाराव, कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विजय रत्नपारखे समेत कई अन्य लोग मौजूद थे|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *