लखनऊ के युवा महाकुंभ में चेन्नईवालों ने गाड़ा झंडा
आईएनएन/लखनऊ, @Infodeaofficial
लखनऊ में आयोजित होने वाले युवा महाकुम्भ मेले में तमिलनाडु से कृष्णकुमार नथानी और अजय झा के नेतृत्व में १५० से अधिक प्रतिभागियों ने दस्तक दी। इन युवाओं ने अपने जयकारे से इस विशेष महाकुंभ के आयोजन को राममय कर दिया। आयोजन स्थल पर पहुंचने के साथ ही तमिलनाडु के प्रतिभागियों ने ‘राम मंदिर जो बनाएगा वही सत्ता में आएगा’ का नारा लगाना शुरू कर दिया।
तमिलनाडु के राम भक्त नारे लगाते जाते और वहां मौजूद अन्य लोग उसे पीछे से उसे दोहराते। कृष्ण कुमार नथानी ने बताया कि नारेबाजी के चलते मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्रियों को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा।
रामभक्तों को शांत कराने के बाद इन मंत्रियों ने अपना भाषण फिर से शुरू किया।
तमिलनाडु से लखनऊ गए अजय झा ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चेन्नई के सैंकी ठुकराल को सम्मानित भी किया।
इस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा तथा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थे।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल जी ने भी युवाओं को कुंभ के महत्व और परंपरा से अवगत कराया।
बहुत सुन्दर हमे नाज है अपने चेन्नई वालो पे आप सभी वहा अच्छा काम करे लोगो की अच्छी सेवा करे और डंका बजा कर लौटे श्री मान कृशना नथानी जी, यजय झा जी, सतीश जायसवाल जी और सभी टीम को हमारे श्री राम दुलार सिंह चेन्नई TAMIL NADU STATE PRESIDENT AKHIL BHARTIYA YUVA SANGATHAN AND BIHAR_JHARKHAND PEUPAL ASSOCIATIONS की ओर से बहुत-बहुत बधाई हो… आपका राम दुलार सिंह चेन्नई.