चुनाव के लिए जनजागरुकता अभियान शुरू
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
लोकसभा चुनावों के तारिखों की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद लोगों को चुनाव और मतदान के लिए जागरुक करने पर जिले के कई इलाकों प्रशाशन की ओर से पोस्टर या बैनर लगाए गए है।
ये पोस्टर और बैनर अंग्रेजी और तेलुगु भाषाओ में लगाए गए है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। लगाए गए पोस्टर और बैनर में जय़ादा तर मतदाताओं को वीवीपैट के प्रति जागरूक किया जा रहा है