आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद पर पूर्ण विराम लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन में केंद्र सरकार की ओर से हो रही देरी पर पीएमके ने बुधवार को राज्यभर में बंद व प्रर्शन किया। चेन्नई में बंद प्रर्शन के दौरान पीएमके नेता अन्बुमणी रामदास ने चेन्नई के एगमोर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन किया। इस रेल रोको प्रदर्शन में उनके साथ किसान संघ के सचिव अशोक लोढ़ा, एके मुर्ती, वेट्टावालम मणिकंदन, गोपीनाथ, दुरैसामी समेत विभिन्न संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एक हजार से ज्यादा संख्या में लोगों को गिरफ्तार कर राजरत्तिनम स्टेडियम में रखा जिन्हें बाद में देर शाम रिहा कर दिया गया।पीएमके द्वारा किए गए बंद हड़ताल का सेलम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, कड्डलूर और विल्लुपुरम जिले में अच्छी सफलता मिली। इन जगहों पर 90 प्रतिशत दुकाने, होटल सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रही। इसके अलावा निजी बसों के संचालन में भी काफी कमी दिखी। इसी बीच धर्मपुरी जिले के पेन्नागरम में कुछ शरारती तत्वों ने चार सरकारी बसों पर पथराव भी किया। बंद को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक राज्य क्षेत्रिय परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने अपनी बसों के संचालन को रोक दिया था बसों को धिम्बम, मातेवरन मालै और अत्तिबेले में रोक दिया गया था। वहीं तींडिवनम रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान रेलवे इंजन पर चढ़ प्रदर्शन करने वाले एक व्यक्ति की बिजली का झटका लगा। पीडि़त की पहचान पीएमके तींडिवनम इकाई के उपाध्यक्ष रंजीत के रूप में की गई है। ये लोग गुरुवायुर ट्रेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दुर्घटना में रंजीत के साथ दूसरा व्यक्ति भी गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
Leave a Reply