उदयनिधि स्टालिन डीएमके युवा विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन के बेटे और अभिनेता उदयनिधि स्टालिन को गुरुवार को पार्टी की युवा विंग का राज्य सचिव नियुक्त किया गया। यहां जारी एक विज्ञप्ति में डीएमके महासचिव के. अन्बझगन ने यह जानकारी दी।
एमपी. स्वामीनाथन जो पहले युवा विंग के सचिव पद पर थे, को पद से हटा दिया गया। विंग के सभी सदस्यों को उदयनिधि के अनुसार कार्य करने को कहा गया है।
आधिकारिक घोषणा के बाद उदयनिधि ने स्टालिन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और अण्णा, करुणानिधि और पेरियार के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1982 से स्टालिन इस पद पर थे और 2019 में उन्होंने यह पद छोड़ा और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम.करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन पार्टी अध्यक्ष बन गए थे।