श्रुति सिंघल, आईआईएन/ग्वालियर, @Infodeaofficial
शिक्षण संस्थानों में मतदान जागरूकता के लिए जिला प्रशासन कराएगा कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनतैयारियों में जुट गया है। जिला प्रशासन को चुनाव की तैयारियों केसाथ-साथ इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी चिंता है। इसलिए विधानसभा चुनाव के बाद लगातार चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाई गई। प्रशासन नेलक्ष्य रखा है कि मतदान प्रतिशत इस बार 60 से अधिक हो।
गत वर्ष चुनाव काप्रतिशत 52.88 प्रतिशत रहा था, जो 2009 के चुनाव से करीब 11 प्रतिशत अधिकरहा।2014 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 17 अप्रैल कोमतदान हुआ था। चुनाव में बम्पर मतदान हुआ और मतदान का प्रतिशत 52.88 पहुंच गया।
लेकिन चौंकाने वाले बात है कि हर बार लोकसभा चुनाव में जितने नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है, उससे दोगुने मतदाता चुनाव में मतदान नहींकरते हैं। चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता के कार्यक्रमहर तरफ चला रखे हैं, फिर भी कई मतदाता मतदान करने से वंचित हो रहे हैं।
कॉलेज के स्टूडेंट्स को मतदान के लिए बनाया जाएगा वॉलंटियर
लोकसभा चुनाव में शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में शिक्षण संस्थानों के साथ जिला प्रशासन इस बार अभियान चलाएगा।इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली, मैराथन सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार की यह एक्टिविटीशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के साथ- साथ शहरवासियों के लिए भी प्रतियोगिता कराई जाएगी।
इन प्रतियोगिाओं की शुरुआत 23 मार्च से हो जाएंगी। इसके अन्तर्गत एक्सपर्ट की ओर से लेक्चर का आयोजन किया जाएगा जिसमें वह मतदान का महत्व बताएंगे। यह आयोजन एसएलपीकॉलेज, वीआरजी, माधवकॉलेज, साइंस कॉलेजऔरमाधवलॉ कॉलेज मेंकराईजाएगी।
यह प्रतियोगिता 3 कैटेगिरी में होगी
मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए युवाओं, महिलाओं और पुरुषों के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा भी मैराथन भी कराई जाएगी।इसका उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूक करना है। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इस बार ग्वालियर लोकसभा चुनाव में 12 अप्रैल को वोटिंग होगी।
Leave a Reply