वूमन इंटरप्रनर ऑफ द इयर का खिताब मौशमी ने किया अपने नाम
आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. एक उद्यमी बनना आसान काम नहीं। अपने विचार और सोच को वास्तवीकता में लाने और मनचाहा फल पाने के लिए आदमी को काफी जद्दोजहत करनी पड़ती है। चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में झाारखंड के रांचि निवासी मौशमी थकुरता को वूमन इंटरप्रनर ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया।
उन्हें यह अवार्ड ओपोलो हास्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड की व्आइस चेयरमैन डा. प्रीता रेड्डी ने दिया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. रेड्डी ने कहा कि एक सफल उद्यमी वही बनता है जिसमें कठिन परिश्रम करने की क्षमता हो। इस क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आकर खुद को साबित कर रहीं है इसे देखकर मुझे आपार हर्ष होता है। उद्यम का नाम सूनते ही कई लोगों के पेशानी पर शिकन दिखने लगती है इसमें मर्दों को पीछे छोड़ खूद का मकाम स्थापित करना बड़ी बात है।
मौशमी नाग जो मौशमी वेलनेस (म्रीलक्यु) की संस्थापक व निदेशक है अब समय आ गया है कि हम महिलाएं अब घर के साथ बाहर की जिम्मेदारी भी सम्भालें। ऐसे अवार्डस मेरे इरादे को और मजबूत करते हैं और मूझे मेरे आगामी लक्ष्य को साधने में मददगार रहते हैं। सौदर्य साधन के क्षेत्र में एक सफल उद्यम स्थापित करने के लिए मौशमी को यह अवार्ड दिया गया है।
वर्ष २०१३ में आईटी को छोड़कर मौशमी ब्युटि के क्षेत्र में शामिल हुईं। उनकी कंपनी त्वचा व सौंदर्य संबंधित उत्पादों का निर्माण करती है।
इस मौके पर रोटेरियन बीएस पुरुषोतम ने कहा कि मौजूदा समय में महिलाओं खुद को पुरषों से ज्यादा काबिल साबित कर रही हैं। घर के साथ-साथ वे अब ऑफिस व व्यवसाय के काम में अच्छी भागीदारी निभा रहीं है। जिसका लाभ व्यवसाय व काम को मिलता है।