आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
स्पेनिश डीजाइन का आशियाना अब चेन्नई वासियों को मिल सकेगा। महानगर के मध्य स्थित मोगापेर वेस्ट में ब्रिगेड ग्रुप आॅफ कंस्ट्रक्शन दवारा 33 एकड़ टाउनशिन का विकास किया जा रहा है। इंफोडिया के साथ विशेष बातचीत में कनेक्शन प्वाइंट के निदेशक याशीर रहमान ने बताया कि इस टाउनशिप के फेज वन का काम इस साल के दिसम्बर 2019 तक पूरा हो जाएगा।
ब्रिगेड ग्रुप दृवारा निर्मित इस टाउनशिप के फेज वन की बुकिंग लगभग खत्म हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इस टाउनशिप के निर्माण में हमने आस—पास के इलाके में हरियाली को सुरक्षित रखने का प्रयास किया है।
जहां किसी भी आवासीय परियोजना को शुरू करने से पहले वहां के पेड़—पौधों को उजाड़ दिया जाता है वहीं हमने यहां पहले से लगे पेड़ों को सुरक्षित रखा है। इस टाउनशिप में 10 एकड़ का ओपन लैंड स्केप है।
स्पेन के अर्किटेक्ट रेकार्डो बोफिल ने इस पूरे परियोजना को डीजाइन किया है। 33 एकड़ में फैले इस टाउनशिप में लोगों को विला टाइप की फीलिंग मिलेगी। शहर के बीचों—बीच स्थित इस टाउनशिप के आस—पास हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। पोनमल्ली हाईरोड और 200 फीट त्रिची हाईवे इस टाउनशिप के पास से होकर गुजरता है। इस टाउनशिप में हर प्रकार की सुविधा जैसे स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट, इंडोर व आउटडोर गेम्स ग्राउंड, कम्युनिटि हॉल, स्पा, सूपर मार्केट आदि उपलब्ध हैं।
Leave a Reply