यूपीएससी व राज्य पीएससी परिक्षा के लिए करेंट अफेयर्स

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial

1.भारत 77 वें स्‍थान पर पहुंच गया: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्‍स
भारत ने विश्‍व बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्‍स में 190 अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मध्‍य व्‍यापारिक विनियमन के मूल्‍यांकन में अतिरिक्‍त 23 अंक प्राप्‍त कर 77वां स्‍थान प्राप्‍त किया है।

भारत अब पहली बार दक्षिण एशियाई देशो में शीर्ष स्थान पर और ब्रिक्स देशों के मध्‍य तीसरे स्थान पर है।

निर्माण परमिट के क्षेत्र में सबसे बड़ा लाभ हुआ था जहां भारत ने बाधाओं को दूर करने के लिए लक्षित सरकारी प्रयासों के सहारे 129 स्‍थानों की छलांग लगाकर 52वां स्थान प्राप्‍त किया है।

अब भारत तीन संकेतकों पर विश्‍व के शीर्ष 25 देशों में स्थान प्राप्त कर चुका है। ये संकेतक विद्युत प्राप्‍त करना है, ऋण प्राप्‍त करना और अल्पसंख्यक निवेशकों को संरक्षण प्रदान करना, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की रक्षा करना है।

डूइंग बिजनेस रिपोर्ट, सीमा से दूरी (डी.टी.एफ.) के आधार पर देशों को स्थान प्रदान करती है, यह स्कोर है जो सर्वश्रेष्‍ठ वैश्विक अभ्‍यासों पर अर्थव्यवस्था के अंतर को दर्शाता है।

पिछले वर्ष की तुलना में भारत के डी.टी.एफ. स्‍कोर में सुधार हुआ है, यह 67.23 से घटकर 60.76 हो गया है।
संबंधित जानकारी

भारत द्वारा किए गए सुधार:

इस वर्ष की रिपोर्ट में 6 सुधारों को पहचाना गया है, वे एक व्यवसाय शुरू करना, बिजली प्राप्त करना, निर्माण परमिट से निपटना, ऋण प्राप्‍त करना, करों का भुगतान करना और सीमापार व्यापार करना हैं।
निर्माण परमिट से निपटने हेतु भारत ने एक ऑनलाइन एकल खिड़की प्रणाली लागू की है, प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है और इन परमिटों प्राप्त करने के लिए लागत कम कर दी गई है।

विद्युत क्षेत्र में, एक नया कनेक्शन प्राप्त करने के लिए लिया गया समय 105 दिनों से घटकर 55 दिन हो गया है।

दिवालियापन को हल करने के लिए, भारत ने कॉर्पोरेट देनदारों के लिए समयबद्ध पुनर्गठन प्रक्रिया और एक नई दिवालिया एवं शोधन अक्षमता संहिता स्थापित की है।

टॉपिक- जी. एस. पेपर 3 – महत्‍वूपर्ण सूचकांक

स्रोत- द हिंदू

2. विश्‍व की पहली जै‍व-ईंट, CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकती है। केप टाउन विश्वविद्यालय (यू.सी.टी.) ने मानव के मूत्र से विश्‍व की पहली जैव-ईंट विकसित की है जिसके अपशिष्ट रीसाइक्लिंग हेतु बड़े परिणाम हो सकते हैं।

इसे एक प्राकृतिक प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया गया है जिसे माइक्रोबियल कार्बोनेट प्रेसीपिटेशन कहा जाता है जिसमें ढीली रेत को जीवाणुओं के साथ स्‍थापित किया जाता है और यूरियाज नामक एंजाइम उत्‍पन्‍न होता है, वह कैल्‍शियम कार्बोनेट का उत्‍पादन करते समय यूरिया को मूत्र में परिवर्तित कर देता है।

जैव-ईंट, पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग के लिए उपयुक्‍त हैं क्यों कि सामान्‍य ईंटों को 1400 डिग्री सेंटीग्रेट के तापमान पर गर्म किया जाता है, जैव-ईटों को सामान्‍य कमरे के तापमान पर गर्म किया जाता है, अत: यह उतनी अधिक कार्बन डाई ऑक्‍साइड नहीं उत्‍सर्जित करेंगी।
जैव-ईंट बनाने की प्रक्रिया में उत्पादन उत्पादों के रूप में नाइट्रोजन और पोटेशियम का उत्‍पादन होता है, जो वाणिज्यिक उर्वरकों के लिए महत्वपूर्ण घटक हैं।

ईंट को किसी भी आकार में ढाला जा सकता है।

संबंधित जानकारी

दक्षिण एशिया में प्रदूषण का सबसे महत्‍वपूर्ण स्रोत ईंट की भट्टियां हैं।
भारत, विश्‍व में ईंटों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और प्रति वर्ष 200 अरब ईंटों का उत्‍पादन करता है।

एक अध्‍ययन के अनुसार, वायु को प्रदूषित करने के अतिरिक्‍त ईंट भट्टियां शीर्षतम मिट्टी की उर्वरता को भी प्रभावित करती है।

1.सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में जस्टिस हेमंत गुप्ता, आर सुभाष रेड्डी, एमआर शाह और अजय रस्तोगी ने शपथ ली।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 02 नवम्बर 2018 को जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट के जज के पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति ने सबसे कम समय में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश स्वीकार करते हुए जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति का आदेश पारित किया है। इन चारों जजों की नियुक्तियां उनके पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

2.बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का नया कार्यक्रम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात राहत कोष परिषद (यूनिसेफ) ने विश्व में बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसात्मक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सात सूत्रीय कार्यक्रम (सेवन स्ट्रेटिजीज फॉर एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन) इंस्पायर (INSPIRE) की शुरूआत पर सहमति जताई है।

एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के प्रतिनिधि इन दिनों यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं जिसका उद्देश्य बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसात्मक घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाना है। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक है।

3.भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया

भारत ने 30 October 2018 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया। सामरिक बल कमान ने अभियान तैयारियों को मजबूत करने के लिए डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का परीक्षण किया।

सूत्रों ने परीक्षण को सफल बताते हुए कहा कि परीक्षण के दौरान सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है। अग्नि-1 मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है। मिसाइल को रेल व सड़क दोनों प्रकार के मोबाइल लांचरों से छोड़ा जा सकता है।

4.वनडे में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में अपनी नाबाद 63 रन की पारी में चार छक्के लगाने के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही दूसरा छक्का जड़ा वह एकदिवसीय क्रिकेट में छक्कों का दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.

5.ईरानी प्रतिबंध से भारत को बाहर रख सकता है अमेरिका
• अमेरिका कुछ शर्तो के साथ भारत को ईरान से तेल खरीदने की इजाजत देने का मूड बना चुका है। वैसे भारत और अमेरिका के राजनयिकों के बीच अभी भी इस प्रतिबंध के तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन इनसे जुड़ी जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि भारत, दक्षिण कोरिया जैसे कुछ गिने चुने देशों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रतिबंध से बाहर रखने का एलान कर सकते हैं।
• यह एलान संभवत: शनिवार को किया जाएगा। अमेरिका ने ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रमों के आधार पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। ये प्रतिबंध चार नवंबर, 2018 के बाद यानी सोमवार से लागू होंगे।
• सूत्रों के मुताबिक, भारत की विशाल ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए अमेरिका अगले छह महीने तक ईरान से कुछ तेल आयात करने की इजाजत देने को तैयार हो गया है।
• यह आभास भारत की तेल आयातक कंपनियों को भी हो गया है क्योंकि उनके स्तर पर ईरान से आगे भी तेल खरीदने के लिए बातचीत की जा रही है। भारत को मार्च, 2019 तक ईरान से 12.5 लाख टन क्रूड हर महीने खरीदने की इजाजत मिल सकती है।
• पिछले वर्ष भारत ने तकरीबन 20 लाख टन क्रूड हर महीने खरीदा था। भारत ने आश्वासन दिया है कि उसके निजी तेल आयातकों ने ईरान से तेल खरीदना पहले ही बंद कर रखा है। जबकि सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों ने भी आयात कम कर दिया है।
• अमेरिका इस बात से संतुष्ट है कि भारत अपनी जरूरत का 80 फीसद तेल आयात करता है और इसका एक बड़ा हिस्सा ईरान से आता है। ऐसे में उस पर अचानक ही तेल आयात रोकने का प्रतिबंध लागू नहीं किया जा सकता।
• सनद रहे कि वर्ष 2011-12 में जब अमेरिका ने पहली बार ईरान पर प्रतिबंध लागू किया था तब भी कुछ ऐसा ही फामरूला निकाला गया था। तब भारत ने ईरान से तेल आयात घटा दिया था और ईरान ने बेचे गए तेल के बदले भुगतान बाद में स्वीकार किया था। यह भुगतान अमेरिकी प्रतिबंध हटने के बाद किया गया था।
• विदेश मंत्रालय मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक, भारत और ईरान के बीच भी तेल आयात के विकल्पों पर विचार जारी है। चूंकि अभी जो भी तेल भारत खरीदेगा उसके भुगतान की समस्या भी आएगी और साथ ही ईरान से तेल भारत तक लाने में भी समस्या आएगी। क्योंकि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने ईरान से कारोबार बंद कर रखा है और बीमा कंपनियां भी ईरान से होने वाले कारोबार का बीमा नहीं दे रही हैं। यहां तक कि ईरान से क्रूड भारत तक लाने के लिए जहाज मिलने में भी कुछ समस्या आ सकती है।
• इन समस्याओं का निदान निकालने के लिए भारत और ईरान के अधिकारी जुटे हुए हैं। अभी भारत ईरान से खरीदे गए तेल के 55 फीसद हिस्से का भुगतान यूरो में करता है जबकि 45 फीसद का भुगतान भारतीय रुपये में करता है। यह व्यवस्था आगे भी जारी रह सकती है।

6 श्रीलंका में सोमवार को होगी संसद की बैठक
• श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन हटा लिया है और देश में चल रहे मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को संसद की बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
• बर्खास्त चल रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इसका स्वागत करते हुये कहा कि इस कदम से देश में लोकतंत्र की बहाली होगी। विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से अचानक हटाए जाने के बाद देश में राजनीतिक भूचाल आ गया था। राष्ट्रपति सिरिसेना ने गत शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति म¨हदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करके 16 नवंबर तक संसद को निलंबित कर दिया था।
• विशेषज्ञों का मानना है कि इसका मकसद सांसदों को विक्रमसिंघे के पाले से राजपक्षे के समर्थन में लाने के लिए समय हासिल करना था, ताकि वह 225 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा जुटा सकें।

7.कनेक्टिविटी पर एक मंच से भारत और अमेरिका ने दिया बीजिंग को संदेश
• भारत ने एक बार फिर यह साफ किया है कि आने वाले दिनों में वैश्विक कनेक्टिविटी परियोजनाएं उसकी कूटनीति का एक अहम हिस्सा होंगी। भारत ने यह भी कहा है कि सिर्फ पड़ोसी देशों में ही नहीं, बल्कि इससे बाहर भी वह बुनियादी सुविधाओं के विकास में हिस्सा लेगा और इसके लिए जापान और अमेरिका जैसे समान विचारधारा वाले देशों का समर्थन लिया जाएगा, लेकिन इन सभी परियोजनाओं में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वह किसी भी दूसरे देश की संप्रभुता या स्वायत्तता का उल्लंघन नहीं करे।
• वैश्विक कनेक्टिविटी पर भारत का यह विचार विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को रीजनल कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए रखा। कहने की जरूरत नहीं कि भारत का निशाना चीन की तरफ था जिसकी बीआरआइ (बेल्ट एंड रोड इनिशीएटिव-पुराना नाम वन बेल्ट-वन रोड) परियोजनाओं का सबसे पहले भारत ने विरोध किया।
• इस परियोजना में हिस्सा लेने वाले कई देशों ने इसके भारी वित्तीय लागत व कर्ज की शर्तो की वजह से विरोध करना शुरू कर दिया है।
• भारतीय विदेश सचिव ने यह बात उस मंच से कही जहां अमेरिका व जापान के राजदूत भी उपस्थित थे। गोखले ने कहा कि कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं दो देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने वाला होना चाहिए न कि दो देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाला। साथ ही इसमें सभी पक्षों को एक समान अवसर मिलना चाहिए। यह आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला होना चाहिए न कि किसी देश पर कर्ज का भारी बोझ डालने वाला।
• भारत में अमेरिका के राजदूत केन जेस्टर ने कहा कि कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं के कई फायदे हैं, लेकिन इसके साथ जोखिम भी कम नहीं है। दूसरे देश में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ने के साथ ही इसकी आड़ में गैर कानूनी कारोबार बढ़ाने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।
• जेस्टर ने दक्षिण भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया और भारत को आगाह किया कि वह डाटा लोकलाइजेशन पर जो कदम उठा रहा है उसके साथ भी कई तरह के जोखिम हैं। अगर इस बारे में सोच समझ कर कदम नहीं उठाया गया तो इससे डाटा प्रवाह पर उल्टा असर भी पड़ सकता है।
• जापान के राजदूत केंजी हीरामात्सु ने कहा कि भारत व जापान के बीच कनेक्टिविटी परियोजनाओं को लेकर काफी बातचीत चल रही है।

राष्ट्रिय

8. एनआरसी में दावे और आपत्तियों के लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय
• असम के राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में नाम शामिल कराने के लिए दावे और आपत्तियां दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय कर दी है। इसके अलावा दावेदारों को 15 जनवरी तक नोटिस जारी किए जा सकेंगे। दस्तावेज के सत्यापन की अंतिम तिथि एक फरवरी होगी।
• प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दावेदारों को एनआरसी में नाम शामिल कराने के लिए पांच दस्तावेज के प्रयोग की अनुमति भी प्रदान कर दी है। इन दस्तावेज पर पहले एनआरसी कोऑर्डिनेटर ने आपत्ति व्यक्त की थी।
• ये पांच दस्तावेज हैं :-1951 का एनआरसी, 1966 की मतदाता सूची, 1971 की मतदाता सूची, 1971 तक जारी शरणार्थी पंजीकरण प्रमाणपत्र और 1971 तक जारी राशन कार्ड।
• अब तक एनआरसी के मसौदे में नाम शामिल कराने या हटवाने के लिए ऐसे 10 विरासती दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा रहा था जिन्हें विभिन्न अधिकारियों और निगमों ने 24 मार्च, 1971 की मध्यरात्रि तक जारी किया हो। पिछले दिनों एनआरसी से काफी लोगों का नाम कटा पाया गया था।

अर्थशास्त्र

9. GST संग्रह फिर 1 लाख करोड़ के पार
• अक्टूबर में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) प्राप्ति पांच महीने बाद एक बार फिर से एक लाख करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर गई। इसकी अहम वजह बाजार में त्योहारी मांग का बढ़ना और सरकार का कर-चोरी रोकने के उपाय करना है।
• वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर माह में 67.45 कारोबारों ने जीएसटी रिटर्न दाखिल किए। माह के दौरान कुल जीएसटी प्राप्ति 1,00,710 करोड़ रूपये रही। पिछले माह सितंबर में यह 94,442 करोड़ रूपये रहा था।
• जेटली ने ट्वीट में कहा, ‘‘अक्टूबर 2018 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रूपये के पार पहुंच गया। यह जीएसटी दरों को कम करने, कर चोरी रोकने, बेहतर अुनपालन, पूरे देश में एक ही कर होने और कर अधिकारियों के नगण्य हस्तक्षेप की सफलता है।’
• मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, कुल जीएसटी संग्रह में कुछ राज्यों का प्रदर्शन असाधारण रहा है। इसमें केरल का योगदान 44 प्रतिशत, झारखंड का 20 प्रतिशत, राजस्थान का 14 प्रतिशत, उत्तराखंड का 13 प्रतिशत और महाराष्ट्र का 11 प्रतिशत है।
• इस साल अप्रैल में पहली बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 1,03,458 करोड़ रुपये पर पहुंचा था। उसके बाद से यह लगातार 90,000 करोड़ रूपये के ऊपर बना हुआ है।
• सरकार ने चालू वित्त वर्ष में हर माह एक लाख करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है। मई में जीएसटी संग्रह 94,016 करोड़ रपए, जून में 95,610 करोड़ रपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रूपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रूपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये रहा था।
• अक्टूबर के कुल जीएसटी संग्रह में केन्द्रीय जीएसटी 16,464 करोड़ रूपये, राज्य जीएसटी 22,826 करोड़ रूपये और एकीकृत जीएसटी 53,419 करोड़ रूपये रहा। एकीकृत जीएसटी में आयात पर संग्रह किया गया 26,908 करोड़ रूपये का कर शामिल है। इसके अलावा उपकर से 8,000 करोड़ रूपये जीएसटी संग्रह हुआ है।रिटर्न दावों के तौर पर सरकार ने अक्टूबर में केंद्र जीएसटी के 17,490 करोड़ रूपये, राज्य जीएसटी के 15,107 करोड़ रूपये के दावे निपटाए हैं।
• इसके अलावा 30,000 करोड़ रपए के दावों का निपटान एकीकृत जीएसटी के बकाया से किया गया। सब तरह के दावों के निपटान के बाद अक्टूबर में जीएसटी से केंद्र सरकार की कुल आय 48,954 करोड़ रूपये और राज्य सरकारों की 52,934 करोड़ रुपये रही।

10. घरेलू गोल्ड काउंसिल बनाने की तैयारी में सरकार
• देश में सोना और ज्वैलरी उद्योग को प्रोत्साहन देने और निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार घरेलू गोल्ड काउंसिल बनाने पर काम कर रही है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 1उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और प्रमुख आयातक है। स्वर्णाभूषणों का निर्यात बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में असीम अवसर मौजूद हैं।
• प्रभु ने एक गोल्ड ज्वेलरी एक्जिबिशन में कहा कि सोने की कारीगरी में बड़ी संख्या में लोग लगे हैं। इसलिए हमने घरेलू गोल्ड काउंसिल बनाने का फैसला किया है। काउंसिल में कारीगर, कारोबारी, उत्पादक और रिफाइनर्स सहित सभी पक्षों का प्रतिनिधित्व रहेगा। काउंसिल सोना और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने में काम करेगा। सोने पर 10 फीसद आयात शुल्क में कटौती की मांग के सवाल पर कहा कि सोने का आयात बढ़ने से देश का चालू खाता घाटा बढ़ता है, फिर भी सरकार दोनों के बीच संतुलन कायम रखने की कोशिश करती है।

विज्ञान

10. चीन ने जमीन पर ‘‘सीधे’ उतरने वाले रॉकेट का किया सफल परीक्षण
• चीन ने एक करियर रॉकेट की सफल ‘‘सीधी’ लैंडिंग कराकर अंतरिक्ष यातायात पण्राली के विकास में नया मुकाम हासिल कर लिया है। अब ऐसा रॉकेट बनाने में आसानी होगी जिसे अंतरिक्ष यात्रा में एक बार प्रयुक्त होने के बाद भी दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।
• चीन की अधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के बीजिंग एयरोस्पेस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल ने एक करियर रॉकेट को जमीन पर उध्र्वाधार स्थिति (वर्टिकली) में उतारने में सफलता हासिल कर ली है।
• यह परीक्षण सोमवार को किया गया था। इस परियोजना पर इस साल शोध प्रारंभ हुआ था। इससे जुड़े वैज्ञानिकों ने दोबारा इस्तेमाल में लाए जा सकने वाले छोटे आकार के प्लेटफॉर्म का डिजायन तैयार करके उसका निर्माण किया। इनकी मदद से परीक्षण के लिये रॉकेट जमीन से उध्र्वाधार स्थिति में उड़ान भरेंगे और उसी स्थिति में जमीन पर उतर सकेंगे।
• सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने खबर दी है कि इस सफल परीक्षण से अंतरिक्ष यात्रा में इस्तेमाल होने वाले रॉकेटों को दोबारा काम में लाये जाने के विकास में मदद मिलेगी।
• इससे पूर्व इन रॉकेटों को एक बार ही प्रयोग किया जा सकता था। संस्थान अब अंतरिक्ष परिवहन को और अधिक भरोसेमंद बनाने का प्रयास करेगा।

11. वैज्ञानिकों ने परखी ब्लैक होल की गति
• बाइनरी स्टार सिस्टम में एक ब्लैक होल को अपनी अधिकतम संभावित गति से स्पिन करते पाया गया है। भारतीय और अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस तथ्य की खोज की है। दरअसल अंतरिक्ष की गुत्थियों को समझने के मकसद से भारत ने एस्ट्रोसैट नामक अपना पहला एस्ट्रोनॉमी सेटेलाइट यानी खगोल विज्ञान उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सहयोग से भारतीय वैज्ञानिकों ने उपरोक्त तथ्यों को जानने में सफलता प्राप्त की है।
• मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के खगोल वैज्ञानिकों का कहना है कि अपेक्षाकृत छोटे ब्लैक होल्स अनूठे किस्म के हैं। इस शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें ढहती हुई संरचनाओं का गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत है कि इसका समूचा भार एक निर्दिष्ट प्वॉइंट को नष्ट करता है। हालांकि इस प्वॉइंट को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि यहां कुछ भी नहीं, यहां तक कि प्रकाश भी नहीं टिक पाता है।
• आश्चर्यजनक रूप से एस्ट्रोनॉमिकल ब्लैक होल्स को ब्रrांड में आसानी से समझी जानी वाली वस्तु के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसे भार और स्पिन की गति सरीखे दो गुणों के जरिये पूरी तरह से रेखांकित किया जा सकता है। इसलिए इन दोनों गुणों को मापते हुए ब्रह्माण्ड के कुछ बाहरी स्वरूपों को समझना महत्वपूर्ण है और फंडामेंटल फिजिक्स इनसे पूरी तरह से जुड़ी हुई है।
• टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में एसोसिएट प्रोफेसर सुदीप भट्टाचार्य कहते हैं, ‘ब्लैक होल की स्पिन की दर की साइंटिफिक माप एक बाहरी परिघटना है, लेकिन ब्रह्माण्ड की आसान वस्तु, इसके निकट अत्यधिक संभावित दर से आती है।’
• एस्ट्रोसेट सॉफ्ट एक्स-रे टेलीस्कोप के मुख्य जांचकर्ता सुदीप भट्टाचार्य आगे बताते हैं, ब्रह्माण्ड के बाहरी तथ्यों को समझने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे फंडामेंटल फिजिक्स के जरिये समझने का प्रयास करें, जिसमें गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है।
• पूर्व में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के साथ काम कर चुके और वर्तमान में साउथेंपटन यूनिवर्सिटी में कार्यरत मयूख का इस संदर्भ में कहना है, ‘ऐसी मापों, खासकर स्पिन की दर को समझना बहुत कठिन होता है, और इसे केवल उच्च-गुणवत्ता के एक्स-रे ऑब्जर्वेशन द्वारा ही किया जा सकता है।’
• खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय उपलब्धियों के बारे में भट्टाचार्य बताते हैं, ‘मेरा मानना है कि जापान के बाद भारत पहला एशियाई देश है जिसने अपना एक्स-रे टेलीस्कोप विकसित किया है। यहां तक कि चीन भी अब तक ऐसा टेलीस्कोप नहीं विकसित कर सका है।’ मालूम हो कि वर्ष 2015 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने एस्ट्रोसेट को लांच किया था।

 

12. केरल के सर्वोच्च साहित्य सम्मान “एझुथाचन पुरस्कारम” के लिए किसे चुना गया है? उत्तर – एम. मुकुन्दन मलयालम लेखक एम. मुकुन्दन को “एझुथाचन पुरस्कारम” 2018 के लिए चुना गया है। एझुथाचन पुरस्कारम केरल का सर्वोच्च साहित्य सम्मान है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। यह सम्मान भाषा व साहित्य में योगदान के लिए दिया जाता है। उनकी प्रमुख रचनाएँ “मय्याझियुप्पू तीरंगालिल” , “केशवंते विलापंगल”, “दिल्ली गढ़ाकल”, “अप्पम चुडून्ना कुंकियाम्मा इत्यादि हैं।

 

13. हाल ही में ITBP का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?

एस. एस. देसवाल

एस. एस. देसवाल को ITBP का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया।वे अपनी सेवानिवृत्ति अगस्त, 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वे BSF और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक थे। वे 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) देश के पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है, इसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को भारत-चीन युद्ध के बाद की गयी थी। इसकी स्थापना CRPF अधिनियम के अंतर्गत की गयी थी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल को भारत और तिब्बत की सीमा पर तैनात किया जाता है। वर्तमान में ITBP में 89,432 जवान कार्यरत्त हैं। ITBP का आदर्श वाक्य “शौर्य – दृढ़ता – कर्मनिष्ठा” है।

 

14. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया?

राहुल द्रविड़

1 नवम्बर, 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए ICC क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। द्रविड़ को हॉल ऑफ़ फेम कैप सुनील गावस्कर द्वारा प्रदान की गयी।ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले राहुल द्रविड़ पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और अनिल कुंबले ICC हाल ऑफ़ फेम में शामिल किये जा चुके हैं। राहुल द्रविड़ को “द वाल” के उपनाम से जाना जाता है। उन्होंने 15 वर्षों तक क्रिकेट में अपना योगदान दिया। उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 36 शतकों के साथ 13,288 रन बनाये। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 344 मैचों में 12 शतकों के साथ 10,889 रन बनाये। वे एक बेहतरीन स्लिप फील्डर भी थे। उन्होंने अपने करियर में 210 कैच लिए, जो की आज भी विश्व रिकॉर्ड है। वर्तमान में राहुल द्रविड़ इंडिया ए तथा इंडिया अंडर-19 टीम के कोच हैं।

 

15. कलकत्ता उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश कौन बने?

जस्टिस देबाशीष कर गुप्ता

जस्टिस देबाशीष गुप्ता हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश बने। कलकत्ता उच्च न्यायालय भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है। कलकत्ता उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार पश्चिम बंगाल तथा अंदमान व निकोबार द्वीप पर है। उच्च न्यायालय की सीट पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में है। इस उच्च न्यायालय के भवन का डिजाईन बेल्जियम के क्लॉथ हॉल, य्प्रेस पर आधारित है।

 

16. वनडे में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में अपनी नाबाद 63 रन की पारी में चार छक्के लगाने के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही दूसरा छक्का जड़ा वह एकदिवसीय क्रिकेट में छक्कों का दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय और ओवरऑल 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।

 

17. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरदार पटेल के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया गया

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया। यह समारोह सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया है। सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया गया है।

मूर्ति का अनावरण करने के लिए समारोह में भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट किया गया। इसके अतिरिक्त, नौसेना और आईएएफ के बैंड द्वारा देशभक्ति संगीत गाया गया। चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम अब तक सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ने अब चीन में स्थापित इस मूर्ति को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है।

 

18. वायु प्रदूषण से हर साल 6,00,000 बच्चों की मौत: डब्ल्यूएचओ

वायु प्रदूषण से हर साल 6,00,000 बच्चों की मौत हो जाती है जो पांच साल से कम उम्र के होते हैं। यह दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में प्रदूषण के कारण 2016 में करीब एक लाख से अधिक बच्चों को जान गवांनी पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की मौत का कारण भारत की जहरीली होती हवा है।

रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है। देश में पीएम 2.5 कणों के कारण हवा प्रदूषित होती जा रही है। दूसरे नंबर पर नाइजीरिया है जहां 47,674 बच्‍चों की मौत हो गई। इसके बाद पाकिस्‍तान में 21,136 बच्‍चे और कांगो में 12,890 बच्चों की वायु प्रदूषण के कारण मौत हुई है।

 

19. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का लंबी बीमारी के बाद 27 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके एक बेटे का अगस्त 2018 में निधन हो गया था। खुराना को छाती में संक्रमण था और पिछले कुछ दिनों से बुखार भी था। मदन लाल खुराना को वर्ष 2011 में ब्रेन हेमरेज हुआ था। इसके बाद से ही उनकी सेहत खराब चल रही थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा व अन्य दलों के नेताओं ने खुराना के निधन पर गहरा शोक जताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, डॉ हर्षवर्धन और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

20. केंद्रीय खाद्य मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 29 अक्टूबर 2018 को सूरत में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया। मंत्रालय ने ऐसा ही दूसरा मेगा फूड पार्क मेहसाणा में बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। सूरत जिले के मंगलौर तालुका के तहत शाह और वसरावी गांव में स्थित यह पार्क मेसर्स गुजरात एग्रो इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

इस पार्क के बनने से सूरत के साथ ही नवसारी, तापी, नर्मदा और भरूच के पड़ोसी जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के मूल्य संवर्धन और आपूर्ति श्रृंखला के प्रत्येक चरण में जल्‍दी नष्‍ट होने वाले खाद्य पदार्थों की बर्बादी को कम करने के उद्देश्य से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने देश में मेगा फूड पार्क योजना लागू की है।

 

जानकारी श्रोत- जागरणजोश, जीकेटुडे व अन्य

  1. Casino Kya Hota Hai
  2. Casino Houseboats
  3. Star111 Casino
  4. Casino Park Mysore
  5. Strike Casino By Big Daddy Photos
  6. 9bet
  7. Tiger Exch247
  8. Laserbook247
  9. Bet Bhai9
  10. Tiger Exch247.com

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *