आईएनएन/पीआईबी, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. अन्नानगर का मशहूर 135 फुट ऊंचा अन्ना टॉवर सात साल के लंबे अंतराल के बाद सभी के लिए खोल दिया जाएगा। यह टॉवर महानगर के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। इस पर चढ़कर महानगर का नजारा करने का अपना अलग ही आनंद है। हालांकि प्रेमियों की आत्महत्या जैसी कुछ अप्रिय घटनाओं के चलते इसे 2011 में बंद कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि 2011 से यहां की से यहां सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गई थी तथा किसी को भी टॉवर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी लेकिन इलाके के लोगों के बार-बार अनुरोध करने के चलते ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन ने इसे खोलने का फैसला किया है। निगम की ओर से 30 लाख रुपए करके इसकी मर मत कराई गई है तथा सुरक्षा के पु ता इंतजाम के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे जैसे आधुनिक उपकरण लगवाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इसे जल्द ही खोल दिया जाएगा तथा लोग इस पर शहर की खूबसूरती का नजारा कर सकेंगे। किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यहां सुरक्षागार्डों की तैनाती भी की जाएगी।
Leave a Reply