टॉप 20 वीकली

 आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

1. हिला और बाल विकास मंत्रालय ने #MeToo पर जांच समिति गठित की

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने #MeToo के तहत आए मामलों की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित करने की घोषणा की है। वरिष्ठ न्यायविद् और कानून के पेशे से जुड़े लोग इसके मेंबर होंगे और सारे मामलों की जांच करेंगे. देश भर में #MeToo कैंपेन के तहत आ रहीं यौन शोषण की शिकायतों के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और सिनेमा जगत की कई हस्तियों के खिलाफ #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न की शिकायतें आई हैं। मेनका गांधी ने इन शिकायतों की जांच के लिए कमेटी की घोषणा की है।

2. वोडाफोन ने महिला सुरक्षा सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की

भारत में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया ने महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की। कंपनी का कहना हे कि वोडाफोन के नंबर का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं मुफ्त में इस सेवा का इस्तेमाल कर सकती हैं, इस पहल के माध्यम से उन्हें कुछ विशेष सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए ‘अब रूके क्यूं’ अभियान का उद्घाटन किया. यह सेवा फीचर और स्मार्ट दोनों तरह के फोन पर निशुल्क उपलब्ध होगी। इस सेवा के तहत संकट के समय में महिलाएं बिना इंटरनेट और बैलेंस के भी दस लोगों को अलर्ट भेज सकेंगी।

3. वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की

अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी तथा वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसिन द्वारा दावा किया गया है कि उन्होंने विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है। बायोइलेक्ट्रॉनिक दवा एक किस्म की वायरलेस डिवाइस होती है, इसे शरीर के बाहर एक ट्रांसमीटर द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दवा को शरीर में इम्प्लांट किया जा सकता है। यह एक बायोडिग्रेडेबल वायरलेस डिवाइस है जो तंत्रिकाओं के रीजनरेशन तथा क्षतिग्रस्त तंत्रिकाओं के उपचार में सहायक है। माना जा रहा है कि यह खोज भविष्य में तंत्रिका कोशिकाओं के उपचार के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

4. आईपीसीसी ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित रिपोर्ट जारी की

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरगर्वमेंटल पैनल ऑफ क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) ने 08 अक्टूबर 2018 को अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030 तक दुनिया का तापमान 1.5 डिग्री तक बढ़ जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में भी इसके भयानक परिणाम होंगे। आईपीसीसी की सह-अध्यक्षा डेब्रा रॉबर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ साल मानव इतिहास के लिए सबसे अहम साबित होने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से जलवायु में बदलाव के असर समय से पहले दिखाई देने लगे हैं।

5. भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था: आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि अगर अनुमान सही रहा तो भारत फिर से दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आईएमएफ ने वितीय वर्ष 2018 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत रखा है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019 के लिए यह अनुमान 7.4 प्रतिशत कर दिया है।

वित्तीय वर्ष 2017 में भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रही थी. आईएमएफ ने ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की विकास दर वर्ष 2018 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है और 2019 में यह 7.4 प्रतिशत रहेगी. हालांकि यह अप्रैल 2018 में वर्ष 2019 के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट से थोड़ा कम है। 

6. भारत और ताजिकिस्तान के मध्य नौ समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान के साथ 08 अक्टूबर 2018 को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों देशों ने नौ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये. राष्ट्रपति कोविंद ने वार्ता के दौरान ताजिकिस्तान की आतंकवाद से लड़ने की प्रशंसा की और सीमापार आतंकवाद सहित आतंकवाद से लड़ने में मजबूत समन्वय की जरूरत पर जोर दिया।

भारत और ताजिकिस्तान के प्रतिनिधियों के मध्य हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, संयोजक परियोजना, संस्कृति, आयुष, अक्षय ऊर्जा, युवा एवं खेल सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

7. आयुष्मान योजना का दूसरी बार लाभ लेने के लिए आधार जरूरी

हाल ही में शुरू की गई आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत पहली बार लाभ प्राप्त करने के लिए ‘आधार’ अनिवार्य नहीं है. लेकिन इस योजना के तहत दूसरी बार इलाज के लिए आधार अनिवार्य होगा। यह बयान राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदू भूषण ने दिया है।

इंदू भूषण ने कहा कि अगर आधार नहीं है तो लाभार्थी को कम से कम यह साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने होंगे कि वे 12 अंक की विशिष्ट पहचान संख्या के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब सुप्रीम कोर्ट आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध ठहरा चुका है।

8. पटना में एशिया के पहले डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की घोषणा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि पटना में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। यह एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर होगा जिसे इतने बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का निर्माणकार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।

पटना विश्वविद्यालय परिसर में दो एकड़ भूखंड पर इस केंद्र का निर्माण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मुंगेर में एक ‘ऑब्जरबेटरी’ का निर्माण कराया जा रहा है, जहां से डॉल्फिनों को देखा जा सकेगा। गंगा नदी में जाकर डॉल्फिन देखने की व्यवस्था जल्द कराई जाएगी।

9. भारत 2022 तक दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश होगा: बीसीजी रिपोर्ट

बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक साल 2022 तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा। आने वाले समय में भारतीयों की संपत्त‍ि काफी तेजी से बढ़ने वाली है। यह रिपोर्ट बॉस्टन कंसल्ट‍िंग ग्रुप (बीसीजी) ने जारी की है।

निजी संपत्ति के मामले में 2022 तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा. इस तरह वर्ष 2017 के मुकाबले भारत की रैंकिंग चार पायदान से बढ़ जाएगी। इस दौरान देश की निजी संपत्ति में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान है. तीन साल बाद यह मौजूदा 3 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 5 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी।

10. भारतीय वायु सेना ने मोबाइल हेल्थ ऐप शुरू किया

भारतीय वायु सेना ने अपनी 86वीं वर्षगांठ पर ‘डिजिटल इंडिया, आयुष्‍मान भारत और‍ मिशन इन्‍द्रधनुष’ के बारे में प्रधानमंत्री के सपने को ध्‍यान में रखते हुए ‘मेडवाच’ नामक एक मोबाइल हेल्‍थ ऐप की शुरूआत की है।

_इस ऐप की कल्‍पना भारतीय वायुसेना के चिकित्‍सकों ने की है और इसे बहुत कम लागत पर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा अपने देश में विकसित किया गया है. वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना दिवस पर 08 अक्‍टूबर 2018 को इसकी शुरूआत की.

  1. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2018 की थीम किया है?

बदलते हुए विश्व में युवा तथा मानसिक स्वास्थ्य विश्व भर में मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के बारे में समाज में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में व्याप्त भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “बदलते हुए विश्व में युवा तहत मानसिक स्वास्थ्य” हैं।

  1. हाल ही में किस भारतीय सशस्त्र सेना ने “MedWatch” नामक मोबाइल स्वास्थ्य एप्प लांच की?

भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना ने हाल ही में MedWatch नामक मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन लांच की है, इस एप्प पर यूजर्स को फर्स्ट ऐड, स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बन्धी जानकारी मिलेगी। इस एप्प को भारतीय वायुसेना के स्थापना की 85वीं वर्षगाँठ के अवसर पर लांच किया गया। यह भारतीय सशस्त्र सेनाओं की ओर से जारी इस प्रकार की पहली मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्प की अवधारणा भारतीय वायुसेना के चिकित्सकों द्वारा तैयार की गयी है, इस एप्प का विकास सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा किया गया है। इस एप्प का उपयोग वायु सैनिक तथा देश के आम नागरिक कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से यूजर्स को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस एप्प में फर्स्ट ऐड, स्वास्थ्य टॉपिक्स, पोषण सम्बन्धी जानकारी, स्वास्थ्य समीक्षा के लिए अनुस्मारक, टीकाकरण, हेल्थ रिकॉर्ड कार्ड, BMI कैलकुलेटर, हेल्पलाइन तथा वेब लिंक इत्यादि उपलब्ध हैं।

  1. हाल ही में किस संगीतकार को म्यूजिक अकैडमी का विशेष लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया?

विक्कू विनायराम

हाल ही में घटम (मिट्टी से निर्मित वाद्य यन्त्र) वादक विक्कू विनायकराम को म्यूजिक अकैडमी के विशेष लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में प्रदान किया गया। विक्कू विनायकराम दक्षिण भारत के प्रमुख तबलावादकों में से एक हैं। वे कर्नाटक संगीत में घटम वाद्य यंत्र का वादन करते हैं, इस वाद्य यंत्र को लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। यह पुरस्कार किसी उत्कृष्ट श्रेणी के कलाकार को दिया जाता है। विक्कू विनायकराम से पहले कमला लक्ष्मीनारायणन तथा लालगुडी जयराम इस पुरस्कार को जीत चुके हैं।

  1. तमिलनाडु ई-गवर्नेंस एजेंसी ने डाटा-ड्रिवेन गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान के साथ सहयोग के लिए समझौता किया?

IIT मद्रास

तमिलनाडु ई-गवर्नस एजेंसी (TNeGA) ने डाटा ड्रिवेन गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास के साथ समझौता किया है। IIT मद्रास में रोबर्ट बोश सेंटर फॉर डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राज्य सरकार के साथ डाटा साइंस तथा ICT सम्बन्धी गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करेगा। तमिलनाडु ई-गवर्नस एजेंसी (TNeGA) राज्य सरकार की नोडल एजेंसी है, यह राज्य के आईटी विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। यह राज्य के ई-गवर्नेंस सम्बन्धी कार्यों का संचालन करती है।

  1. भारत की पहली “मिस ट्रांस क्वीन” किसे चुना गया?

वीना वेन्द्रे

छत्तीसगढ़ की वीना सेंद्रे को भारत की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुना गया, उन्होंने इस राष्ट्रीय स्तर की सौन्दर्य प्रतियोगिता में तमिलनाडु की नमिता अम्मू को को हराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर, 2018 को मुंबई में किया गया। वीना सेंद्रे इससे पहले मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं, वे छत्तीसगढ़ के रायपुर की निवासी हैं।

  1. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार “नीली क्रान्ति : एकीकृत विकास तथा मतस्य प्रबंधन” योजना लांच करने जा रही है?

मेघालय

हाल ही में मेघालय सरकार ने “नीति क्रान्ति : एकीकृत विकास तथा मतस्य प्रबंधन” योजना को 26 अक्टूबर, 2018 को लांच करेगी। नीली क्रान्ति का क्रियान्वयन मछुआरों के आर्थिक स्तर तथा समृद्धि में वृद्धि के लिए किया जायेगा, इससे खाद्य सुरक्षा तथा पोषण की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य के जल संसाधनों का सतत उपयोग किया जायेगा। नीली क्रान्ति के तहत राज्य सरकार 1,000 हेक्टेयर भूमि पर नए तालाब विकसित किये जायेंगे। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 51 करोड़ रुपये की धनराशी मंज़ूर की है।

  1. एयर एशिया इंडिया का नया सीईओ तथा एमडी किसे नियुक्त किया गया?

सुनील भास्करन

  1. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने देश के किस राज्य में रो-रो सेवा को लांच किया?

असम

  1. युवा ओलिंपिक 2018 में पुरुषों को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

सौरभ चौधरी

  1. किस राज्य सरकार ने आतंकवाद विरोधी बल “कवच” की स्थापना करने का निर्णय लिया है?

हरियाणा

जानकारी श्रोत- जागरणजोश, जीकेटुडे व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *