आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बौद्धिक संपदा अधिकार प्रतिनिधि एसोसिएशन एवं चोलमंडल आईपी लॉ फर्म ने इमरजिंग ट्रेंड्स ऑफ साइबर लॉ इन डिजिटल इंडिया पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। शनिवार को चेन्नई के वाईएमआईए बिल्डिंग में सुबह 10.30 बजे से आयोजित इस संगोष्ठी के मु य अतिथि तमिलनाडु डॉ. जयललिता फिशरीज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. फेलिक्स थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साइबर कानून पर जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को अन्य पेशेवरों खास तौर पर वैज्ञानिकों के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहिए।
इससे पहले चोलामंडल आईपी लॉ फर्म की अनुसंधान सहायक अलिफिया के. मुजपुर ने स्वागत भाषण दिया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे बौद्धिक संपदा अधिकार प्रतिनिधि एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता पी. संजय गांधी ने अपने संबोधन के दौरान डेटा संरक्षण से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान आयोजित तकनीकी सत्र के दौरान सृजॉय डेब, साइंनाथ भट्टाचार्या एवं निखिला आदि ने विश्व साइबर लॉ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान जैन ने किया।
Leave a Reply