बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ दीनबंधु मोहापात्रा आए चेन्नई दौरे पर
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीनबंधु महोपात्रा हाल ही चेन्नई के दौरे पर आए। उन्होंने यहां राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (दक्षिण) चेन्नई द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके साथ कार्यकारी निदेशक सीजी चैतन्य भी थे।
महोपात्रा व सीजी चैतन्य ने एनबीजी (दक्षिण) के महाप्रबंधक राजकुमार मित्रा के साथ सेंथॉम स्थित मूक बधिर (डीफ और डम्ब) स्कूल पहुंचे जहां गरीब छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाओं के लिए सहायता प्रदान की।
इस मौके पर बैंक की थाउजेंट लाइट शाखा द्वारा बैंक के ग्राहकों के लिए एक मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाने के साथ ही होटल अकॉर्ड मेट्रोपॉलिटन में एक ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीओआई के उच्च अधिकारियों के साथ बैंक के ग्राहकों ने बातचीत की।
इसके अलावा टी.नगर में जीएन चेट्टी रोड स्थित वाणी महल में टाउन हाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महोपात्रा व सीजी चैतन्य, कार्यपालक निदेशक, आंचलिक प्रबन्धक और बैंक के अधिकारी और यूनियन के नेताओं ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया।
महोपात्रा ने अपने सम्बोधन में बैंक के सर्वांगीण विकास और वृद्धि एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सभी स्टाफ सदस्यों की सराहना की और आगामी मिशन के महत्व पर बल दिया।