10 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्स को हराया, प्लेआफ में पहुंचे

आईएनएन/पुणे, @Infodeaofficial

जयपुर पिंक पैंथर्स हाफटाइम तक 10 अंक से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए इस टीम ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 123वें मैच में बंगाल वारियर्स को 31-28 से हराकर प्लेआफ का टिकट कटा लिया है। जयपुर की जीत ने हालांकि मौजूदा चैंपियन पुनेरी पल्टन को लीग से बाहर कर दिया।

पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर 9-19 से पीछे थे लेकिन अर्जुन (9) और अपने डिफेंडर रेजा मीरबघेरी (5 अंक) की बदौलत उसने 30 मिनट तक फासला 3 का कर दिया और फिर आलआउट लेते हुए लीड ले ली। इसके बाद जयपुर ने बंगाल को वापसी का मौका नहीं दिया और एक शानदार जीत के साथ प्लेआफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई।

मनिंदर औऱ फजल के बगैर सम्मान की लड़ाई में उतरी बंगाल ने चार मिनट के खेल के बाद 3-1 की लीड बना रखी थी। छठे मिनट में बंगाल के डिफेंस ने दूसरी बार अर्जुन का शिकार करते हुए 5-2 की लीड ले ली। इसके बाद बंगाल ने जयपुर को आलआउट की ओर धकेला लेकिन अभिजीत ने बचा लिया। 10 मिनट बाद बंगाल 8-6 से आगे थे। इसी दौरान नितेश के 400 टैकल प्वाइंट पूरे हुए।

ब्रेक के बाद अभिजीत ने डू ओर डाई रेड पर अंक ले जयपुर को सुपर टैकल सिचुएशन से निकाला लेकिन इसके बाद जयपुर अंक नहीं ले सकी और आलआउट हो गई। बंगाल 14-7 से आगे हो गए। आलइन के बाद अंकुश ने जयपुर को पहला टैकल प्वाइंट दिलाया। बंगाल ने हालांकि पकड़ बनाए रखते हुए हाफटाइम तक स्कोर 19-9 कर दिया।

दूसरी ओर, अर्जुन पहले हाफ में 10 मिनट बाहर रहे और डिफेंस भी नहीं चला। और यही कारण था कि जयपुर एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। बंगाल 10 के मुकाबले 4 फेल्ड टैकल्स के साथ बेहतर स्थिति में थे लेकिन इसी बीच अभिजीत ने प्रणय को सुपर टैकल कर जयपुर को दो बहुमूल्य अंक दिलाए।

प्रणय की अगली डू ओर डाई रेड पर हालांकि सुरजीत ने गलती कर दी। अब जयपुर के दो खिलाड़ी बचे थे। प्रणय आए और रेडा ने उन्हें लपक स्कोर 15-21 कर दिया। अर्जुन रिवाइव हो गए थे। इस बीच अंकुश ने राठी को सुपर टैकल कर फासला 4 का कर दिया। 30 मिनट तक हालांकि जयपुर ने फासला तीन का कर दिया।

ब्रेक के बाद रेजा ने सुंदर को लपक स्कोर 20-22 कर दिया। औऱ फिर अर्जुन ने लगातार तीसरे अंक के साथ फासला 1 का कर बंगाल को आलआउट की ओऱ धकेल दिया। प्रणय ने बोनस लिया तो अर्जुन ने नितेश का शिकार कर लिया। फिर जयपुर ने आलआउट लेकर 25-24 की लीड ले ली। बीते पांच मिनट में जयपुर ने 3 के मुकाबले 10 अंक लिए।

आलइन के बाद नितेश ने अर्जुन का शिकार कर हाई-5 पूरा किया। और फिर प्रणय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 27-27 कर दिया। इस बीच अभिजीत ने बोनस के साथ जयपुर को आगे दिया। फिर नीरज ने राठी को लपक लीड 2 की कर दी। इसके बाद सुपर सब लकी ने प्रणय को लपक स्कोर 30-27 कर दिया। अब सिर्फ सवा मिनट बचे थे।

अंतिम मिनट में हालांकि बंगाल के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर अर्जुन को लपक स्कोर 28-30 कर दिया लेकिन रेजा ने राठी का शिकार कर अपनी टीम की जीत तय कर दी। साथ ही रेजा ने इस अहम मुकाबले में हाई-5 भी पूरा किया। बंगाल को प्रणय (8) तथा अर्जुन राठी (7) के अच्छे खेल के बावजूद 21 मैचों में 13वीं हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *