पशुओं से प्यार करें और पशुओं को बचाएं :डॉ. एस गौरी शंकर, उप – सचिव, पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

आईएनएन/नई दिल्ली @Infodeaofficial
 पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार  ने मानद राज्य पशु कल्याण अधिकारी / मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम केसमापन अवसर पर  प्रतिभागियों से  जानवरों से प्यार करने और उनके  जीवन को बचाने के लिए अनुरोध किया और कहा  कि  यह कार्य यदि  पेशेवर तरीके से किया जाय तो भारी  सफलता मिलेगी  , बशर्ते  पशु कल्याण कार्यकर्ता के पास पर्याप्त ज्ञान हो । आज  पशु कल्याण  एक अच्छा काम देश में क्रांति ला सकता है।  इसलिए  सभी  प्राणियों के स्तित्व की सुरक्षा सुनिश्चित कर   ही  पर्यावरण , पारिस्थितिकी   और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था सुरक्षित किया जा सकता है  क्योंकि समूची दुनिया में  जलवायु परिवर्तन एक बहुत  बड़ी चुनौती है । उन्होंने स्वयं को   हमेशा पशु कल्याण आंदोलन के साथ  शामिल रखने की  इच्छा व्यक्त की । डॉ. राखी के झा, प्रशिक्षण समन्वयक ने कहा कि पशु कल्याण के बारे में जागरूक करने और फिल्ड में  प्रशिक्षित मानद राज्य पशु कल्याण अधिकारी / मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी को नियुक्त करने के लिए यह 5 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, यू.पी., हरियाणा, पंजाब, त्रिपुरा और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों के कार्यक्रम में कुल 30 उम्मीदवारों ने भाग लिया । समापन कार्यक्रम  के दौरान, श्री एल. आर. गुप्ता, एडब्ल्यूबीआई के सलाहकार प्रशासक ने पशु कल्याण के क्षेत्र में भारतीय जीव जंतु  कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) और राष्ट्रीय पशु  कल्याण संस्थान (एनआईएडब्ल्यू) की भूमिका की व्याख्या की। कार्यक्रम में डॉ. एस. भरत कुमार, सहायक सचिव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *