16 को आर्य वैश्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
शहर के स्टोन हाउस पेट में स्तिथ पांडुरंगा अन्नदाना समाज में गुरुवार को नगर के उप महापौर ऍम द्वारकानद्ध ने संवादाता सम्मलेन आयोजित कर कहा की इस माह की 16 तारीख को आर्य वैश्य स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा।
देश के स्वतंत्र होने के बाद से अभी तक किसी भी पार्टी ने आर्य वैश्य को तव्वजो नहीं दिया। आमतौर पर लोग वैश्य को धनिक समझते है पर उनमे से सिर्फ 30% ही धनिक ही और 70% गरीब है।
इस लिए इस बार चुनावी घोषणा पत्र में आर्य वैश्य के लिए नयी योजनाओ के ला रही है वाईएसआर कांग्रेस पार्टी।
इस के लिए इस माह की 16 तारीख को कस्तूरबा गार्डन्स में आंध्र प्रदेश आर्य वैश्य कमिटी का गठन और सभा का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ज़यादा से ज़यादा कार्यकर्ताओ को जुड़ने को कहा गया है।