विश्वशांति एवं एकता हेतु अंतररास्ट्रीय जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन 5 जनवरी को

जैन सामयिक फेस्टिवल में चेन्नई सहित पूरे तमिलनाडु में भी बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम

स्वरुप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
खिल भारतीय  तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आगामी 5 जनवरी 2020 को नववर्ष के प्रथम रविवार को समूचे विश्व मे सकल जैन समाज द्वारा विश्व मैत्री और एकता का संदेश लिये जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन एक दिन, एक समय, एक साथ, हो रहा है।
विश्व मे अहिंसा एवं शांति के सिद्धान्तों पर चलकर विश्व शांति हेतु प्रेरणा देने वाले जैन धर्म मे सामयिक साधना का अनूठा महत्व है। जैन धर्म के सिद्धान्तों अनुसार 48 मिनिट तक मन-वचन-काया से किसी भी प्रकार की पापकारी प्रवर्ति का त्यागकर अपनी आत्मा में रमण करना ही सामयिक करना है।
विश्वशांति एवं एकता हेतु परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन प्रेरणा से जैन तेरापंथ धर्मसंघ के युवाओं का संगठन अभातेयुप द्वारा अनूठे रूप में जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन पूरे देशभर में और विश्व के 85 से अधिक प्रमुख शहरों में नववर्ष 2020 के प्रथम रविवार दिनांक 5 जनवरी को किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सन्दीप कोठारी एवं महामंत्री मनीष जी दफ्तरी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष सहित पूरे विश्व मे अनेकों स्थानों पर जैन सामयिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के सभी सम्प्रदायों के श्रावक समाज एक साथ मिलकर एक सामायिक की आराधना कर जैन एकता का परिचय देंगे।
इस गरिमामय कार्यक्रम हेतु जैन धर्म के महान आचार्य श्री महाश्रमण जी, आचार्य श्री शिवमुनि जी म.सा., आचार्य श्री विजयश्री अभयदेवसूरी जी म.सा., आचार्य श्रीललितप्रभ सागरजी म.सा., श्री सोभाग्यमुनिजी म.सा., मुनिप्रवर श्री जयकीर्ति म.सा., श्री ऋषभचंद्र जी म.सा आदि अनेकों आचार्यो, मुनिप्रवर, साधु, साध्वीजी भगवन्तों ने जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया है और इस प्रयास की अनुमोदना की हैं।
जैन समाज के गौरव एवं जैन समाज से एकमात्र मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने भी जैन सामायिक फेस्टिवल को अपना समर्थन दिया है।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप के साथ ही श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस,अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद, अ. भा. श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, भारतीय जैन संगठना, अभा जैन रत्न युवक परिषद, अ.भा जैन पत्रकार महासंघ, तमिलनाडु जैन महासंघ आदि विभिन्न संगठनों ने सहभागिता दर्ज करने हेतु समर्थन दिया है। जैन एकता में मील का पत्थर सिद्व होने वाले कार्यक्रम को पूरे देशभर में आयोजन करवाने हेतु अनेकों संस्थाए सज्ज बन चुकी हैं।
इसी कड़ी में तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा शहर के 33 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का वृहद आयोजन कर रही है। तेयुप अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने बताया इस कार्यक्रम में जैन समाज के सभी सम्प्रदायों का समर्थन मिला है।
अभातेयुप जेटीएन प्रतिनिधि स्वरूप चन्द दाँती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चेन्नई शहर में गजेंद्र खांटेड़, विनोद धोका के संयोजकीय दायित्व में तेयुप टीम के साथ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता इसमें लगे हुए हैं। सकल जैन समाज में इसको लेकर काफी उत्साह है, सबकी सहभागिता से मैत्री और एकता का परिचय देते हुए यह एक नए इतिहास का सृजन करेगा।
   सकल जैन समाज चेन्नई ने समस्त श्रावक समाज से उक्त सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराने का अनुरोध किया हैं।
  1. Casino Kya Hota Hai
  2. Casino Houseboats
  3. Star111 Casino
  4. Casino Park Mysore
  5. Strike Casino By Big Daddy Photos
  6. 9bet
  7. Tiger Exch247
  8. Laserbook247
  9. Bet Bhai9
  10. Tiger Exch247.com

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *