आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
सबरीमाला में महिलाओ के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद के विरोध में बुधवार को हिन्दू धर्म की रक्षा करने के लिए सेव सबरीमाला के नाम से जिला के रामलिंगा पुरम से शहर के वेदाईपलेम में स्तिथ श्री अयप्पा स्वामी मंदिर तक बालाजी नमक अयप्पा भक्त ने एक पैर से चल कर अपना विरोध जताया।
बालाजी ने कहा की सबरीमाला में महिलाओ के प्रवेश के विरोध के बावजूद भी महिलाये मंदिर में प्रवेश के लिए कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर हिन्दू संस्कृति की हत्या करने की कोशिश की जा रही है।
इस लिए उन्होंने रामलिंगपुराम से लेकर शहर के वेदाईपलेम में स्तिथ अयप्पा स्वामी मंदिर तक एक पाव पर पैदल चल कर पहुंचा।
Leave a Reply