सुखबीर सिंह बादल व अन्य अकाली नेताओं के मामले में सुनाई गई धार्मिक सजा
INN/Punjab, @Infodeaofficial
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं के मामले को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा बुलाई गई पांच सिंह साहिबान की बैठक के बाद धार्मिक सजा सुनाई गई। सुखबीर सिंह बादल ने जत्थेदार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में अपने गुनाह कबूल किए।
इस सजा के तहत जत्थेदार ने पांच लोगों के नाम लिए और निर्देश दिया कि ये नेता एक घंटे संगत के बाथरूम की सफाई करेंगे। एक घंटे बर्तन साफ करेंगे। एक घंटे गुरबाणी सुनेंगे। इनके गले में तख्ती डाली जाएगी।
सुखबीर सिंह बादल के पैर में चोट होने के कारण उन्हें दरबार साहिब के बाहर चोला पहनकर व्हीलचेयर पर बैठकर पहरेदारी करने का निर्देश दिया गया है। सिरसा डेरा को माफी देने के समय प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे। इस घटना के चलते उन्हें दिया गया ‘फख्र-ए-कौम’ खिताब वापस लिया गया है।