श्री ज्वालादेवी नवयुवक मंडल कि बैठक

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

श्री ज्वालादेवी नवयुवक मंडल की बैठक का आयोजन रविवार को चेन्नई के साहुकारपेट स्थित रामदेव भवन मे हुआ। बैठक शाम के 4-00 बजे शुरू हुई। वार्षिक बैठक का आयोजन श्री ज्वालादेवी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाशकुमार विराणा कि अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे मंडल कोषाध्यक्ष हिम्मतसिह जसनगर द्वारा वार्षिक लेखा -जोखा पेश किया गया।

इसके अलावा कई कार्यो पर विचार विमर्श कर चर्चा कि गई जिसमे आगामी दिनो मे मंडल का नाम परिवर्तन कर उसका पंजीकरण करवाने को लेकर पुन: दि-06-01-2019 को आयोजित होगी। आगामी बैठक में मंडल मे होने वाले कार्यो पर चर्चा कि जाएगी।

बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रकाशकुमार विराणा, उपाध्यक्ष पुखराज मोदरान, रमेशसिह रेवतडा, कोषाध्यक्ष हिम्मतसिह जसनगर, पूर्व अध्यक्ष भवरसिह डकातरा, पूर्व सचिव बगसिह बागरा, पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेशकुमार रेवतडा, पूर्व प्रसारमंत्री शंकरलाल रायपुरिया, के अलावा सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवम सदस्य आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *