रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों का किया निरीक्षण

INN/Prayagraj, @Infodeaofficial

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने महाकुंभ- 2025, प्रयागराज, छिवकी, नैनी, प्रयागराज, फाफामऊ, प्रयाग, झूंसी, रामबाग एवं सूबेदारगंज स्टेशनों का शनिवार को निरीक्षण किया। कुंभ मेला-2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज के सभी 09 रेलवे स्टेशन से यात्रा करेंगे। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने निरीक्षण के दौरान इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का इंतजाम, वैकल्पिक योजनाओं एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिये।

निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष सर्वप्रथम निरीक्षण यान से प्रयागराज छिवकी, नैनी जं से स्टेशन पहुंचे वहां उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों को देखा और समयबद्ध तरीके से पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी कुम्भ मेला के तहत कराए जाने वाले सभी कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया।

उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित इनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा इनको स्थापित किये जाने वाले चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बात करते हुए अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया इस दौरान रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट, स्टेशन आदि को देखा और बताया की सभी जगह कार्य बड़ी गति से चल रहे है।

कई कार्य को पूरा कर लिया है और अन्य विभिन्न कार्य भी कुंभ मेला -2025 से पहले समयानुसार पूरे कर लिए जाएंगे। कुम्भ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले कुम्भ की बजाय इस बार नई स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधा रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज आदि बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। कानपुर दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबेदारगंज स्टेशन का विकास किया जा रहा है।

अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंत में सतीश कुमार ने इस स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निर्माणाधीन यात्री आश्रयों और सर्कुलेटिंग एरिया और द्वितीय इंट्री के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में उत्तर मध्य रेलवे के आलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *