स्वरूप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत चेन्नई के विभिन्न 23 क्षेत्रों में “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके अन्तर्गत गुरुवार को मीनंबक्कम स्थिम एम जैन कॉलेज में तीन कैम्पों का संयुक्त आयोजन किया गया। इस कैम्प में 362 युनिट रक्त सग्रंहित हुआ।
केम्प का उदघाटन सामुहिक नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ हुआ।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एन वैंकटरमनन ने सर्वप्रथम रक्तदान करते हुए कहा कि मानव सेवा का यह कार्य, समाज और राष्ट्र में प्रेरणास्प्रद है। रक्तदान के द्वारा किसी को नया जीवनदान दिया जा सकता है।
तेयुप अध्यक्ष भरत मरलेचा ने सभी का स्वागत करते हुए सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया|
आज के कैम्प के प्रायोजकों को तेयुप द्वारा मोमेन्टों देकर सम्मान किया गया। कॉलेज मैनेजमेंट से शंतिलालजी नाहर भी इस मौके पर उपस्थित रहकर कैंप के आयोजन का निरक्षण किया।
मेगा ब्लड़ डोनेशन ड्राइव संयोजक महेन्द्र मरलेचा और कमल सावनसुखा के साथ ए एम जैन कॉलेज प्रशासन, एन सी सी के लेफ्टिटेड महावीर, एन सी सी एवं एन एस एस की टीम के साथ, तेयुप सहमंत्री प्रमोद गादिया, संगठन मंत्री विशाल सुराणा, दिलीप भंसाली, नवीन कोठारी, दिलीप गेलड़ा, किशोर मंडल संयोजक विशाल हिरण का कैम्प की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा।
राजीव गांधी राजकीय ब्लड़ बैंक, धनवतंरी ब्लड़ बैंक एवं कुमरन ब्लड बैंक टीम ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के रक्त संग्रहण में अपना योगदान दिया। इसी श्रृंखला में शुक्रवार और रविवार को भी चेन्नई के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply