तेयुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुए 22 केम्पों में 1389 रक्त यूनिट हुआ संग्रहीत
स्वरूप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एन जी ओ, “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्” के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत *“मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव“* का आयोजन किया गया | चेन्नई महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किये गये 22 केम्पों में 1389 युनिट रक्त सग्रंहित हुआ!
बुधवार 19 दिसम्बर को एम ए जैन कॉलेज, मीनंबक्कम् से प्रारम्भ इस “मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव” में 1 केम्प, रविवार को 14 और शुक्रवार को 7 विभिन्न सार्वजनिक, धार्मिक, शैक्षणिक, अस्पताल स्थलों पर केम्पों का आयोजन किया गया | मेघा ड्राइव का उदघाटन सामुहिक नमस्कार महामंत्र के मंगल स्मरण के साथ हुआ।
तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अभातेयुप, युवाओं की एक संगठित धार्मिक संस्था हैं, जो युवाओं में अध्यात्म के पोषण के साथ, देश में फैली शाखाओं के माध्यम से मानव सेवा में चिकित्सा के रूप आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर, आचार्य तुलसी डेन्टल क्लिनिक, आचार्य महाश्रमण क्लिनिक की श्रृंखला चला रही हैं | जहां *नो लॉस, नो प्रोफिट* के आधार पर अत्याधुनिक तरीके से इलाज, जांच की जाती हैं |
देश विदेश में आपदा – विपदा के समय भी युवा आर्थिक सहायता के साथ – साथ, श्रमदान कर वहां के विकास में योगभूत बनते हैं | पिछले लगभग एक दशक से देश भर में “मेघा ब्लड़ डोनेशन ड्राइव” का आयोजन भी किया जा रहा है |
श्रेष्ठ परिषद् तेयुप चेन्नई, अभातेयुप के द्वारा निर्देशित हर कार्य को सम्पादित करती हैं | उसी के अन्तर्गत ब्लड़ डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया |
श्री मरलेचा ने सभी के सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया | कैम्पों के प्रायोजकों को तेयुप द्वारा मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
मेगा ब्लड़ डोनेशन ड्राइव के संयोजक द्वय श्री महेन्द्र मरलेचा और श्री कमल सावनसुखा के साथ तेयुप, किशोर मंडल के सदस्यों का केम्प की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा।
राजीव गांधी राजकीय ब्लड़ बैंक , धनवतंरी ब्लड़ बैंक, कुमरन ब्लड बैंक इत्यादि ब्लड़ बैंकों की टीम ने *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव* के रक्त संग्रहण में अपना योगदान दिया।
Leave a Reply