बाढ़ पीडि़तों के लिए हिंदुस्तान कॉलेज ने भेजी राहत सामाग्री

श्रेया जैन, आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। इस मदद में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। तमिलनाडु से केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए हर तबके के लोग शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में हंदुस्तान ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन पीछे नहीं है। 

हंदुस्तान ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने केरल में बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए 15 लाख लाख रुपए की राहत सामाग्री से भरे ट्रक को रवाना किया। इस राहत सामाग्री से भरी ट्रक चेन्नई से केरल के लिए रवाना हुई, जिसमें चार संकायों को सामाग्री के वितरण के लिए साथ भेजा गया।

इस राहत सामाग्री में चावल, दाल, चिनी, नमक, मसाला उत्पाद, दवाइयां, सूखे मेवे, गद्दे, धोती, चटाई, लुंगी, पानी के बोतल, नए कपड़े, जुते, मोमबत्ती, बाल्टी आदि कई सामाग्रियां हैं। इस मौके पर एचजीआई के चेयरमैन डा. आनंद जेकॉब वर्गीज, निदेशक अशोक वर्गीज, रेसर अलिशा अबदुल्ला समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *