प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओ को मिलेगा स्वक्छ निर्मल गंगा जल
निर्मल स्वक्छ गंगा को लेकर कानपुर प्रदुषण नियंत्रण विभाग की टेनरियो पर रहेगी सघन नज़र

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओ के स्नान के दौरान निर्मल स्वक्छ प्रदूषण-रहित गंगा जल प्राप्त हो, इसके लिए औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में प्रदूषण नियंत्रण विभाग लगातार प्रदूषण रहित स्वक्छ निर्मल गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर टेनरियो पर सघन नज़र रखे हुए है। गौरतलब है कि गंगा की निर्मलता और स्वक्छता के साथ ही महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओ को प्रदूषण रहित माँ गंगा के दर्शन और स्नान करवाने को संकल्पित प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सभी प्रकार से तैयारियां की गयी है।
इसी क्रम में सरकार द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार औद्योगिक नगरी कानपुर में निर्मल स्वक्छ गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने को लेकर कानपुर प्रदुषण नियंत्रण विभाग की टेनरियो पर सघन नज़र रखी जा रही है। माँ गंगा की स्वक्छता को लेकर सक्षम अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जिससे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओ को प्रदूषणमुक्त स्वक्छ निर्मल माँ गंगा के दिव्य दर्शन होने के साथ ही गंगा स्नान प्राप्त हो सके।
क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण विभाग कानपुर अमित मिश्रा ने बताया कानपुर के 442 जल प्रदूषणकारी उद्योगों को बंद कर दिया गया है। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए टीमों को गठित कर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और गंगा की जल गुणवत्ता काफी उच्च स्तर की है। श्रद्धालुओ को प्रदूषण मुक्त स्वक्छ निर्मल गंगा जल प्राप्त होगा।