पोरवाल जैन संघ का दो दिवसीय 21वं महासम्मलेन 

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
आंध्र प्रदेश के अदोनी जिले के पेद्दातुम्बालम में स्तिथ श्री पाश्र्वमणि जैन तीर्थ में श्री दक्षिण भारत अड़तालीसी पट्टी पोरवाल जैन संघ का दो दिवसीय 21वंा महासम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री पाश्र्वनाथ के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। श्री मुनिसुव्रतस्वामी भैरव जैन संगीत मंडल की बालिकाओं ने नृत्य पेश कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सचिव हीराचंद जैन ने दो साल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पेश की। आम सभा में समाज से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई और सुझाव भी मांगे गए। शाम को भक्ति कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों एवं सेवा प्रदान करने वाले मंडलों का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर नई कार्यकरणी कमेटी का गठन कर पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। नई कार्यकरणी कमेटी में श्री दक्षिण भारत अड़तालीसी पट्टी पोरवाल जैन संघ के नए अध्यक्ष मिश्रीमल प्रतापजी, सचिव मदनलाल पुखराज और कोषाध्यक्ष भरत कुमार बाबुलाल को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में अदोनी शहर के उप पुलिस अधीक्षक वेंकट रामुडु बतौर मुख्य अतिथि उपस्तिथ हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *