धूम-धाम से मनाया क्रिसमस

डा. आरके सुर्या, अनंतपुर, @Infodeaofficial 

नंतपुर जिले के सभी शहरों के गिरिजा घरों में मंगलवार को क्रिसमस का रंग दिखाई दिया। गिरिजा घरों में सुबह 4 बजे से ईशु व चमकता क्रॉस का दर्शन व प्रार्धना करने के लिए अए हुए लोगों की भीड़ दिखी।

गिरिजा घरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया था।

क्रिसमस की धूम जिले के पुट्टपर्ती शहर में श्री सत्यसई प्रशांति निलयम मे भी दिखी। रात को 50 देशों से अए हुए भक्त प्रशांति निलयम में आए और श्री सत्य साई का समाधी के पास 108 मोमबत्तियों जलाकर पारंपरिक गाना बजाना प्रस्तुत किया।

भक्ति व जोश के साथ बेबी ईशु के जन्म का जश्न मनाया। नगर प्रमुख चर्च सीयसआई चर्च में क्रिसमस काफी धूम-धाम से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *