एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी भरत मरलेचा ने हैदराबाद सेंटर का किया निरीक्षण

स्वरूपचंद दांती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

भातेयुप द्वारा निर्देशित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर की सार संभाल संगठन यात्रा के अंतर्गत एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी भरत मरलेचा ने आज हैदराबाद सेंटर का निरीक्षण किया । उनका स्वागत अभातेयुप सहमंत्री श्री अभिनंदन नाहटा एवं तेयुप अध्यक्ष श्री श्रवण कोठारी ने किया।

एटीडीसी सेन्टर के अवलोकन के पश्चात नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ मीटिंग की शुरुआत हुई। तेयुप अध्यक्ष श्री श्रवण कोठारी ने अभातेयुप के इस सार संभाल यात्रा का स्वागत करते हुए एटीडीसी हैदराबाद की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

राष्ट्रीय सहमंत्री श्री अभिनंदन नाहटा ने एटीडीसी के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं इसे अभातेयुप के सेवा के क्षेत्र में अद्धभुत एवं अद्वितीय कदम बताया। राष्ट्रीय प्रभारी श्री भरत मरलेचा ने एटीडीसी की कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यो से सुझाव मांगे।

उन्होंने हेल्थ कार्ड, मीडिया एवं लघु शाखाओं के माध्यम से इसे विस्तार करने का सुझाव दिया। मीटिंग में उपाध्यक्ष प्रकाश बोथरा, सहमंत्री राहुल गोलछा, अभातेयुप सदस्य आशीष जैन एटीडीसी भूतपूर्व अध्यक्ष जयसिंह नाहटा, प्रवीण श्यामशुखा, प्रकाश दफ्तरी, संदीप नौलखा, आलोक नाहटा आदि सदस्य उपस्थित थे। संगठन मंत्री मनीष पटावरी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *