आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागर सांखला ने राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक दुग्गड़, राष्ट्रीय युवा मंत्री पद के लिए महेंद्र चोपड़ा को मनोनीत किया।
प्रांतीय अध्यक्ष महावीर रांका से विचार कर तमिलनाडु प्रांतीय युवा शाखा के अध्यक्ष पद के लिए आशीष पगारिया को मनोनीत किया गया।
कार्यकारी युवा अध्यक्ष राकेश बोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बैद, महामंत्री अश्विन चंडालिया, कोषाध्यक्ष मनोज कुंकलोल के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर मीठालाल पगारिया परिवार की ओर से सभी युवा सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
महावीर पगारिया, संदीप पगारिया, महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्षा ललिता जांगड़ा, पूर्व युवा अध्यक्ष प्रवीण ललवाणी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Leave a Reply