अध्यक्ष मोहनलाल जैन स्वर्ण पदक से संम्मानित
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
विशाखापत्तनम में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने भगवान महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल जैन को स्वर्ण पदक से संम्मानित किया। भगवान महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे है सामाजिक सेवा कार्यक्रमो के लिए उन्हें इस स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किये जारहे कार्यो का प्रशंसा किया। ट्रस्ट के सदस्यों ने इस पदक का श्रेय आपने दाताओ को दिया जिससे ट्रस्ट की और से किये जा रहे सेवा कार्य में सम्मिलित होते रहे।