हॉल मार्किंग के लिए दुकानदार व उपभोक्ताओं का जागरुक होना जरूरी
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
हॉल मार्किंग के बारे में दुकानदारों और उपभोक्ताओं को जागरुकता करना बहुत जरूरी है। उप ाोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होती है हमें उन्हें अधिकारों के बारे में ही जानकारी दे उन्हें जागरुक करना चाहते हैं।
चेन्नई में सोमवार को भारत मानक ब्युरों उपमहा निदेशक पी. एन. पंतुलु ने एक संवादाता स मेलन के दौरान जानकारी देते हुए अधिकांश दुकानदारों को मानक ब्युरों से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती और कई बार ग्राहकों को भी उनके अधिकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती।
ब्युरों इस बाबत कई प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानक के लाइसेंस की क्या प्रक्रिया होती है और इसके महत्ताओं के बारे में लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है। इस मौके पर हॉल मार्किंग अधिकारी जी भवानी, शाखा प्रमुख एस किशोर कुमार, संवाददाता दिपक वर्मा वहां मौजूद थे।