हिंदुओं की एकता के लिए यात्रा पर निकलेंगे गिरिराज सिंह

INN/Patna, @Infodeaofficial

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में हिंदुओं की एकता के लिए यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनकी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा 18 अक्तूबर से शुरू होने वाली है. हालांकि, उनकी इस यात्रा पर विपक्ष ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है।

बिहार में हिन्दुओं को संगठित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं। पहले चरण में वह मुस्लिम बहुल सीमांचल एवं भागलपुर में यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने संगठित हिन्दू-सुरक्षित हिन्दू का नारा दिया है। इसे लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाशत नहीं करेंगे। जिस दिन से बांग्लादेश की घटना घटी, उसी दिन से मेरे मन में था कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को एक होना होगा।

पहले चरण के यात्रा की शुआत 18 अक्टूबर को भागलपुर से होने वाली है। ये 19 अक्टूबर को कटिहार पहुंचेगी. इसके बाद, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया और 22 अक्टूबर को यात्रा किशनगंज में समाप्त होगी। इसमें करीब दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

गिरिराज सिंह की यात्रा पर बिहार में राजनीति भी तेज हो गयी है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि वह भारत सरकार के मंत्री हैं। उन्होंने शपथ लिया है कि बिना द्वेष के देश की एकता और अखंडता को बनाए रखूंगा। अफसोस की बात है कि आप कहीं ना कहीं भारत के संविधान और संवैधानिक व्यवस्था की शपथ लेकर भी ऐसी बातें करते हैं, जो समाज को तोड़ने की बात होती है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री होने के साथ गिरिराज सिंह की छवि हिंदू हितों की बात करने वाले नेता के रुप में है। यही वजह कि वो भारत के हिंदुओं को सचेत करने के लिए हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहे हैं. हालांकि, विपक्ष यात्रा को लेकर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *