हर आपदा में पत्रकारों के साथ रहूँगा: डॉ. पी. अनिल यादव
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
विधायक डॉ. पि. अनिल कुमार यादव की ओर से राजांना कंटी वेहुगु कार्यक्रम बुधवार को शहर के मुख्य प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्तिथ विध्धयक ने कहा कि मै हर परिस्थिति में अपने पत्रकार बंधुओं के साथ खड़ा हुं। चाहे वह मेरे पक्ष में खबरे चलाएं और विरोध में।
पत्राकरों की बड़ी जिम्मेदारी यह है कि वह समाज और देश के भले के लिए काम करें जो उन्हें करना चाहिए। पत्रकार ही लोगों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के सामने लाते हैं। मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इसकी मजबूती को बनाए रखें। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश वर्किंग जौर्नालिस्ट यूनियन के अध्यक्ष वैंकटेश्वरलु और सचिव जयप्रकाश भी उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में कई पत्रकारों ने भाग लेकर अपने आँखों की जाँच करई और उन्हें चश्मे भी निशुल्क दिए गए। एपीडब्लूजे के अध्यक्ष वेंकटेश्वरलु ने विधायक का धन्यवाद् करते हुए उनका सन्मान किया। कार्यक्रम में कई पत्रकार समेत अन्य स्थानीय लोग भी उपस्तिथ थे।