सुक्खू सरकार ने अपने एक और फ़ैसले पर लिया यू टर्न
INN/Shimla, @Infodeaofficial
हिमाचल के सुक्खू सरकार ने अपने एक और फ़ैसले पर यू टर्न लिया है। सुक्खू सरकार ने प्रदेश में दो साल से ज़्यादा वक़्त से ख़ाली चल रहे पदों को ख़त्म करने के फ़ैसले पर सफ़ाई दी है। सरकार ने एक नई नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि सरकार ख़ाली पदों की जगह ज़रूरत के हिसाब से नई नौकरियां भी सृजित करेगी और जल्द ही नए पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
इस नई अधिसूचना में कहा गया है कि 2 साल से ज़्यादा वक़्त से ख़ाली चल रहे पदों को ख़त्म करते हुए नए पदों को लेकर भी सरकार जल्द विज्ञापन जारी करेगी और साथ ही सभी विभागों को ये कहा गया है कि अपने अपने विभाग में ज़रूरत के हिसाब से नए पद विज्ञापित करने के लिए वित् विभाग को रिक्वायरमेंट भेजी जाए और सरकार तुरंत प्रभाव से इस पर कार्रवाई करेगी।
ऐसे में सुक्खू सरकार के एक और फ़ैसले पर सवाल उठने के बाद सरकार को सफ़ाई देनी पड़ी है। इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने अपने कई फैसलों को लेकर यू टर्न लिया है और सवाल उठने के बाद फ़ैसले वापस के लिए हैं जिसकी वजह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगातार सवाल उठे हैं।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार एक बार फिर अपने एक और फैसले को लेकर सुर्खियों में आई जब सरकार ने पिछले दो सालों से अलग अलग विभागों में खाली चल रहे पदों को खत्म करने का फैसला लिया है और इसके जरिए प्रदेश में हजारों नौकरियां खत्म करके युवा बेरोजगारों को सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने पिछले दो सालों से खाली चल रहे पदों को भरने के बजाए उन्हें खत्म करने का फैसला लिया है।
विपक्ष के मुताबिक प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सरकारी पद इस वक्त खाली चल रहे हैं। खाली पदों में 15 से 20 हजार पद ऐसे हैं जो पिछले दो सालों से खाली पड़े हैं जिन्हें अब खत्म किया गया है।