सांसदरत्न अवार्ड समिति में दो नए जुरी मेम्बर शामिल
विष्णु शर्मा, आईआईएन/चेन्नई, @Svs037
संसदीय मामलात व भारी उद्योग मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के चेयरमैनशिप में सांसदरत्न अवार्ड की नव गठित जुरी कमिटी की बैठक हुई और 17वीं लोकसभा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सांसदों को चुनने के लिए मापदंड तय किए गए।
इस जुरी कमिटि में केरल के कोल्लम से आरएसपी के प्रशिद्ध सांसद एनके प्रेमचंद्रन और महाराष्ट्र से शिवसेना के नेता श्रीरंग अप्पाबर्ने को शामिल किया गया है। ये नवनियुक्त सदस्य 15वीं और 16वीं लोकसभा के सांसदरत्न विजेता हैं।
सांसदरत्न अवार्ड कमिटी के संस्थापक व चेयरमैन के. श्रीनिवासन का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम के सुझाव पर सांसद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड का गठन किया गया। बजट सत्र के बाद मई व जून महिने में यह अवार्ड दिया जाता है।
लोकसभा में वाद-विवाद, प्रश्र और निजी प्राइवेट मेम्बर बिल की श्रेणी में 7 अवार्ड दिए जाते हैं। इसके अलावा राज्यसभा रिटायरीज और स्टैंडिंग कमिटीस को भी अवार्ड दिया जाता है। इस साल से महत्वपूर्ण मुद्दे और विधेयक में बहस करने वाले को भी अवार्ड दिया जाता है।
सांसदरत्न अवार्ड के अध्यक्ष भावनेश कुमार देवड़ा का कहना है कि पिछले दस साल में हमने 60 सांसदों को सम्मानित किया है। यह अवार्ड पीआरएस इंडिया और लोकसभा सचिवालय द्वारा मुहैया कराए डेटा आधारित प्रदर्शन पर दिया जाता है।